युवती ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगा मुकदमे की अर्जी दी
Agra News - एक युवती ने अपने परिजनों, जिसमें मां, नानी और मामी शामिल हैं, के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। युवती ने आरोप...

पीजी में रह रही एक युवती ने अपने परिजनों के विरुद्ध गंभीर आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराने के बावत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। सीजेएम की अदालत ने थाना सदर बाजार से 11 अप्रैल के लिए आख्या तलब की है। सदर क्षेत्र निवासी युवती ने अपनी मां, नानी, मामी आदि के विरुद्ध बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज को अर्जी प्रस्तुत की। आरोप लगाया कि उसकी मां एवं अन्य परिजनों द्वारा उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा। उसकी मां ने उसे आधार बना एक युवक के विरुद्ध दुराचार का झूठा मुकदमा दर्ज करा युवक से पैसों की मांग की। जानकारी होने पर मां का विरोध करने पर उन्होंने प्रार्थिया के अपहरण के आरोप में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। जिससे प्रार्थिया द्वारा पुलिस के समक्ष स्वयं के बयान दर्ज करा कर घटना को झूठा बताया गया। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि परिजन उसे गलीज धंधे में धकेलना चाहते हैं। जबकि वह पढ़ कर अपना भविष्य बनाना चाहती है। तीन अप्रैल 25 को थाना सदर से निकलने के दौरान उसकी मां, नानी, मामी और बहनों ने उसे रोक गाली गलौज कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इस समय वह अपने परिवार से अलग हो पीजी में रह कर अपनी पढ़ाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।