Celebration of Dr Hahnemann s Birthday in Kanpur Homeopathy Practitioners Gather for Tribute and Cleanliness Pledge डॉ. हैनिमेन के संकल्पों को करेंगे पूरा, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCelebration of Dr Hahnemann s Birthday in Kanpur Homeopathy Practitioners Gather for Tribute and Cleanliness Pledge

डॉ. हैनिमेन के संकल्पों को करेंगे पूरा

Kanpur News - कानपुर में होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमेन की जयंती मनाई गई। आरोग्यधाम ग्वालटोली में डॉक्टरों और मॉर्निंग वॉकर ने पुष्पांजलि दी। 30 से अधिक लोगों को डॉ. हैनिमेन होम्योपैथिक सम्मान से नवाजा गया। समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 10 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. हैनिमेन के संकल्पों को करेंगे पूरा

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता डॉ. हैनिमेन की जयंती गुरुवार को मनाई गई। आरोग्यधाम ग्वालटोली की ओर से आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में डॉक्टर, मॉर्निंग वॉकर व अन्य लोगों ने पुष्पांजलि की। डॉ हैनिमेन के संकल्पों को पूरा करने की बात कही गई। डॉ हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन, अजय गुप्ता, डॉ रमा शर्मा, सुधीर उपाध्याय, अशोक मोहन ने तमाम अहम जानकारियां साझा की। चिकित्सकों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की शपथ ली। 30 से अधिक लोगों को डॉक्टर हैनिमेन होम्योपैथिक सम्मान से सम्मानित किया गया। उमा शर्मा, महेश मिश्रा, सुरेश बाजपेई, दीपक मालवीय, पुनीत मूतरेजा, कामता प्रसाद, भृंगराज द्विवेदी, कप्तान सिंह आदि सम्मानित हुए। वहीं किदवई नगर होम्योपैथिक चिकित्सालय में डॉ हैनिमेन का जन्मोत्सव मना। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से डॉ अरुण दीक्षित को सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ पंकज आचार्य, डॉ वाई के गोस्वामी, डॉ ए के ऑधीच, डॉ डी.के शुक्ल, डॉ दिवाकर तिवारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।