Tahawwur Rana extradition to India: मुंबई आतंकी हमले का कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आखिरकार भारत के हत्थे चढ़ गया है। गुरुवार को राणा के सफलतापूर्वक भारत प्रत्यर्पण के बाद अब कोर्ट ने उसे 18 दिनों के लिए NIA की रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर एक विशेष विमान के जरिए गुरुवार को भारत लाया गया था।
तहव्वुर राणा से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
11 Apr 2025, 02:23:49 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा खोलेगा 26/11 के राज, विशेष सेल में होगी पूछताछ
Tahawwur Rana LIVE: रिमांड मिलने के बाद अब तहव्वुर राणा को NIA के स्पेशल सेल में रखा जाएगा जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उससे पूछताछ की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस विशेष सेल में 12 अधिकारियों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी।
11 Apr 2025, 02:20:41 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा शिकंजे में, कोर्ट ने 18 दिनों के लिए NIA की रिमांड पर भेजा
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा अब NIA के शिकंजे में रहेगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि NIA ने 20 दिनों के रिमांड की मांग की थी।
11 Apr 2025, 02:04:10 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया था कोर्ट
Tahawwur Rana LIVE: गुरुवार को तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद देर रात जेल वैन, बख्तरबंद विशेष वाहन और एक एम्बुलेंस सहित कई वाहनों के काफिले में अदालत लाया गया था। इस दौरान पूरे परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
11 Apr 2025, 01:52:34 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: स्पेशल सेल में रहेगा तहव्वुर राणा, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी पूछताछ
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को रिमांड मिलने के बाद NIA के स्पेशल सेल में रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक यहां 12 अधिकारियों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।
11 Apr 2025, 12:35:56 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा पर लिखा जा रहा है निर्णय, किसी भी वक्त आएगा फैसला
Tahawwur Rana LIVE: 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लेकर किसी भी वक्त फैसला आ सकता है। फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट में हिरासत के फैसले को लिखा जा रहा है।
11 Apr 2025, 12:20:12 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा को लेकर सुनवाई खत्म, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
Tahawwur Rana LIVE: पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा को लेकर सुनवाई खत्म हो गई है। इस दौरान NIA ने राणा के खिलाफ 20 दिन की रिमांड मांगी है। फिलहाल कोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है। थोड़ी देर में फैसला सामने आ सकता है।
11 Apr 2025, 12:06:08 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: NIA ने तहव्वुर राणा के लिए मांगी 20 दिनों की रिमांड
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई खत्म हो गई है। इस दौरान NIA ने तहव्वुर राणा के लिए 20 दिनों की रिमांड की मांग की है।
10 Apr 2025, 11:52:11 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: NIA की दलील- जानने हैं कई सवालों के जवाब, कस्टडी जरूरी
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के खिलाफ सबूत पेश करते हुए NIA ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की है। इस दौरान NIA ने दलील देते हुए कहा है कि तहव्वुर राणा से कई सवालों के जवाब जानने जरूरी हैं और इसीलिए उसकी कस्टडी अनिवार्य है।
10 Apr 2025, 11:35:31 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा के खिलाफ जल्द आ सकता है फैसला, 14 दिन की रिमांड की मांग
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस दौरान NIA ने तहव्वुर राणा के खिलाफ सबूत पेश करते हुए 14 दिनों की रिमांड की मांग की है।
10 Apr 2025, 10:58:05 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: पटियाला हाउस कोर्ट में राणा के खिलाफ सुनवाई जारी
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसके खिलाफ सुनवाई जारी है। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाया गया था और एनआईए ने उसे एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से उसकी रिमांड की मांग की जा रही है ताकि उससे पूछताछ कर हमले से जुड़े और सबूत जुटाए जा सकें। कोर्ट में राणा की ओर से वकील पीयूष सचदेवा मौजूद हैं।
10 Apr 2025, 10:39:58 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: पटियाला हाउस कोर्ट में शुरू हुई तहव्वुर राना पर सुनवाई
Tahawwur Rana LIVE: पटियाला हाउस कोर्ट में 26/11 मुम्बई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राना के खिलाफ सुनवाई शुरू हो चुकी है। राणा की ओर से वकील पीयूष सचदेवा अदालत में मौजूद हैं, जबकि एनआईए की ओर से सरकारी वकील अपनी दलीलें पेश करेंगे। इस मामले में एनआईए कस्टडी की मांग करेगा।
10 Apr 2025, 10:37:00 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा तहव्वुर राणा, कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेशी
Tahawwur Rana LIVE: पालम एयरपोर्ट से 26/11 मुम्बई हमले के आरोपी तहव्वुर राना को लेकर एनआईए की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राना को आज विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसके खिलाफ चल रही आतंकी साजिशों से जुड़ी सुनवाई आगे बढ़ेगी। पूरे रास्ते में सुरक्षा बलों की तैनाती रही और कोर्ट परिसर में भी हाई अलर्ट का माहौल है।
10 Apr 2025, 10:14:14 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राना एयरपोर्ट से निकला, अब पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ रवाना
Tahawwur Rana LIVE: 2008 मुम्बई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राना को मेडिकल जांच के बाद एयरपोर्ट से बाहर लाया गया और अब उसे विशेष एनआईए अदालत में पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा रहा है। अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए राना के खिलाफ एनआईए की टीम कड़ी निगरानी में उसे कोर्ट लेकर जा रही है, जहां उसके खिलाफ आतंकी साजिश से जुड़े गंभीर मामलों की सुनवाई होगी। दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद रखी गई है।
10 Apr 2025, 09:59:46 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राना को लेकर एयरपोर्ट से कोर्ट तक कड़ी सुरक्षा
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुम्बई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राना को आज दिल्ली एयरपोर्ट से पटियाला हाउस कोर्ट लाया जाएगा, जहां एनआईए की विशेष अदालत में उसका मामला सुना जाएगा। एनआईए की टीम और सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में राना को एयरपोर्ट से परेड रोड, सरदार पटेल रोड, मदर टेरेसा क्रेसेंट और अकबर रोड होते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा। पूरे रास्ते पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
10 Apr 2025, 09:18:07 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा को मिलेगी कड़ी सजा, इसमें कोई शक नहीं- एकनाथ शिंदे
Tahawwur Rana LIVE: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि तहव्वुर को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “देश पर सबसे बड़े 26/11के आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वूर राणा को भारत लाया गया। इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन:पूर्वक अभिनंदन करता हूं। लगभग एक माह पहले प्रधानमंत्री मोदीजी और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी। उसके अनुसार अमेरिका ने भारत देश के सबसे बड़े अपराधी को हस्तांतरीत किया। इसके लिए भारत के विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर का भी अभिनंदन करता हूं। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले का जिम्मेदार तहव्वूर राणा को कठोर सजा मिलेगी, इसमें कोई शंका नहीं।”
10 Apr 2025, 08:42:07 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: अमेरिका ने तहव्वुर राणा को भारत भेजने को बताया न्याय की दिशा में बड़ा कदम
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की भारत को प्रत्यर्पण पर अमेरिकी न्याय विभाग ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की प्रवक्ता निकोल नवास ऑक्समैन ने गुरुवार को कहा कि राणा का प्रत्यर्पण 2008 के आतंकवादी हमलों में न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने एक दिन पहले राणा को भारत को सौंपा, जो कनाडा का नागरिक और पाकिस्तान में जन्मा है, ताकि वह 10 आपराधिक मामलों में भारतीय अदालत में मुकदमा झेले।
निकोल नवास ऑक्समैन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "राणा का प्रत्यर्पण उन छह अमेरिकियों और दर्जनों अन्य पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो 2008 के जघन्य हमलों में मारे गए थे।" उन्होंने इस पूरे कदम को अमेरिका-भारत के बीच मजबूत न्यायिक सहयोग का प्रतीक बताया।
10 Apr 2025, 08:12:32 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा का हुआ मेडिकल
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद दिल्ली में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में राणा को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने उसकी स्वास्थ्य जांच की। यह मेडिकल प्रक्रिया उसके कोर्ट में पेश होने से पहले की गई, ताकि उसकी शारीरिक स्थिति का रिकॉर्ड रखा जा सके और कानूनी कार्यवाही में कोई अड़चन न आए। मेडिकल के बाद राणा को वापस कड़ी सुरक्षा में एनआईए की हिरासत में ले लिया गया।
10 Apr 2025, 07:27:00 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: वकील दयान कृष्णन करेंगे सरकारी पक्ष की अगुवाई
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन सरकारी पक्ष की अगुवाई करेंगे। वहीं वकील पीयूष सचदेव तहव्वुर राणा की तरफ से पैरवी करेंगे।
10 Apr 2025, 07:20:16 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होगा तहव्वुर राणा
Tahawwur Rana LIVE: पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों से तहव्वुर राणा को हासिल करने के बाद, एनआईए की विशेष टीम उसे कड़ी सुरक्षा में लेकर पटियाला हाउस कोर्ट रवाना होने वाली है। बताया जा रहा है कि राणा को सीधे विशेष एनआईए जज के सामने पेश किया जाएगा, जहां उसके खिलाफ 26/11 मुंबई हमलों की साजिश में शामिल होने के आरोपों पर सुनवाई होगी। कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी कोर्टरूम के नजदीक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
10 Apr 2025, 07:03:21 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: इंसाफ की जंग में ऐतिहासिक जीत; तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर क्या बोला एनआईए
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई हमलों के गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा की भारत वापसी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें इस प्रत्यर्पण को सालों की मेहनत और समर्पण का नतीजा बताया गया है।
एनआईए ने कहा कि अमेरिका में लंबे वक्त से न्यायिक हिरासत में रखे गए तहव्वुर राणा को भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत लाया गया है। उसके प्रत्यर्पण को रोकने के लिए उसने अमेरिका में हर कानूनी रास्ता अपनाया।
10 Apr 2025, 06:52:08 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा के दिल्ली उतरते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, NIA कोर्ट में भी सुरक्षा सख्त
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा की भारत वापसी के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता चरम पर पहुंच गई है। जैसे ही राणा ने दिल्ली की जमीन पर कदम रखा, वैसे ही पटियाला हाउस कोर्ट के आसपास की सुरक्षा को पूरी तरह से कड़ा कर दिया गया। दिल्ली की इस विशेष अदालत में एनआईए के जज तहव्वुर राणा से जुड़े मामले की सुनवाई करेंगे। कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।
10 Apr 2025, 06:39:19 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा को लेकर भारत पहुंचें अधिकारी, दिल्ली में लैंड हुआ विमान
26/11 के आतंकवादी हमले का मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यापित कर भारत लाया जा चुका है। तहव्वुर राणा को लेकर विमान दिल्ली में एयरफोर्स के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है।
10 Apr 2025, 06:16:43 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: मोदी सरकार की एक बड़ी जीत, काम आई जयशंकर की कूटनीति: पूर्व अटॉर्नी जनरल
Tahawwur Rana LIVE: 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा की भारत वापसी को लेकर देश में एक बार फिर आतंक के खिलाफ कूटनीतिक जीत की चर्चा तेज हो गई है। इस प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया देते हुए देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इसे मोदी सरकार की एक बड़ी जीत बताया है और विदेश मंत्री एस जयशंकर की कूटनीति की जमकर सराहना की है।
10 Apr 2025, 05:29:28 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: कसाब की तरह तहव्वुर राणा को मिले निष्पक्ष मुकदमे का हक: पूर्व सीएम अशोक चव्हाण
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राणा को भी भारतीय संविधान के तहत निष्पक्ष मुकदमे का पूरा अधिकार मिलना चाहिए। चव्हाण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “राणा ने अभी तक अपने जुर्म को कबूल नहीं किया है, जबकि डेविड हेडली ने अपनी भूमिका स्वीकार की थी। अमेरिकी सरकार ने हेडली को अपने ड्रग्स नियंत्रण एजेंसी में शामिल कर लिया, जिससे वो अब अमेरिका के पेरोल पर है। 2009 से 2025 तक लंबी लड़ाई के बाद आज राणा को भारत लाया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह कसाब को भारत में कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमे, वकील, अपील और सुप्रीम कोर्ट तक न्याय का अवसर मिला था, उसी तरह तहव्वुर राणा को भी न्याय की पूरी प्रक्रिया से गुजरने दिया जाना चाहिए।
10 Apr 2025, 05:04:17 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा के मुकदमे पर क्या बोला नई दिल्ली बार एसोसिएशन
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद उसके खिलाफ मुकदमा अब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चलेगा। इस बीच, नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा है कि इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए क्योंकि यह देश की गरिमा और न्यायिक व्यवस्था की साख से जुड़ा मामला है।
10 Apr 2025, 04:46:58 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा को मिल सकती है मौत की सजा: पूर्व गृह सचिव
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई में हुए 26/11 के भयावह आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाए जाने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है और अब उस पर यहां कड़ी सजा तय मानी जा रही है। भारत के पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि राणा को भारत में दोषी ठहराया जाना लगभग तय है और संभव है कि उसे मौत की सजा सुनाई जाए।
10 Apr 2025, 04:06:23 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा पर मुकदमे की तैयारी, विशेष एनआईए कोर्ट पहुंचे दस्तावेज
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई हमलों में शामिल तहव्वुर राणा के खिलाफ अब दिल्ली में मुकदमे की जमीन तैयार हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, 26/11 आतंकी हमले से जुड़े केस फाइल्स और ट्रायल कोर्ट के दस्तावेज अब दिल्ली की विशेष एनआईए कोर्ट तक पहुंच चुके हैं। यह दस्तावेज हाल ही में जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत के स्टाफ को प्राप्त हुए हैं।
10 Apr 2025, 03:39:56 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस बोली- मोदी सरकार सिर्फ श्रेय लूट रही
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा की अमेरिका से भारत को प्रत्यर्पण पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सफलता उनकी नहीं, बल्कि यूपीए सरकार के दौर में शुरू हुई परिपक्व और रणनीतिक कूटनीति का नतीजा है। पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि यह कोई नई उपलब्धि नहीं, बल्कि 15 वर्षों की सतत राजनयिक, कानूनी और खुफिया प्रयासों का फल है, जिसे कांग्रेस सरकार ने अमेरिका के साथ मिलकर आगे बढ़ाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सिर्फ श्रेय लेने की होड़ में है, जबकि असली मेहनत पहले ही हो चुकी थी।
10 Apr 2025, 03:05:32 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी
Tahawwur Rana LIVE: रिपोर्ट्स के अनुसार, तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण अमेरिकी अधिकारियों के साथ लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद पूरा हुआ। भारत सरकार ने 26/11 हमले में उनकी कथित भूमिका के लिए लंबे समय से प्रत्यर्पण की मांग की थी। इस प्रक्रिया को पूरा करने में NIA के IG और DIG रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
10 Apr 2025, 03:04:34 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा की NIA हिरासत
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने हिरासत में ले लिया है। अब उसको पालम एयरपोर्ट से सीधे एनआई मुख्यालय ले जाने की प्रक्रिया हो रही है।
10 Apr 2025, 02:44:03 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा भारत पहुंचा, NIA ने हिरासत में लिया
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने हिरासत में ले लिया है। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया था। अब उससे पूछताछ शुरू होने की संभावना है।
10 Apr 2025, 02:15:54 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: हम आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहेंगे- भाजपा
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...यह सभी सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी, अभियोजन, खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी जीत है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है...यह सिर्फ एक प्रत्यर्पण नहीं है; यह नए भारत का संकल्प है कि हम आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहेंगे बल्कि मुंहतोड़ जवाब देंगे...भारत आतंकवादियों को न तो माफ करेगा और न ही भूलेगा...यह न केवल भारत में पीड़ितों के लिए बल्कि सत्रह से अठारह देशों में 26/11 हमलों में मारे गए लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"
10 Apr 2025, 02:14:31 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा- उज्ज्वल निकम
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता उज्ज्वल निकम ने कहा, "यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया है। यह देखना महत्वपूर्ण है कि उसके खिलाफ क्या मामला दर्ज किया गया है। मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा। पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मैं इसके बारे में बात करूंगा।" बता दें कि निकम 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक थे। उन्होंने कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
10 Apr 2025, 02:08:29 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: दिल्ली की अदालत को 26/11 हमले के मुकदमे के रिकॉर्ड मिले
Tahawwur Rana LIVE: दिल्ली की एक अदालत को 26/11 के मुंबई हमलों के कथित साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा के अमेरिका से भारत आने से पहले इस संबंध में मुकदमे के रिकॉर्ड मिल गए हैं। मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के प्रमुख आरोपी राणा को बृहस्पतिवार को एक विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय द्वारा राणा के आवेदन को खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल हो गया था। मुंबई की एक अदालत के कर्मचारियों को रिकॉर्ड भेजने के लिए 28 जनवरी को दिए गए निर्देश के अनुरूप, हाल में जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत को ये रिकॉर्ड मिले।
10 Apr 2025, 01:34:29 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: उम्मीद है कि उसे मृत्युदंड दिया जाएगा- सेवानिवृत्त मुंबई पुलिस अधिकारी
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मुकाबला करने वाली टीम का हिस्सा रहे सेवानिवृत्त मुंबई पुलिस अधिकारी हेमंत बावधानकर ने कहा, "26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को वापस लाना एनआईए के लिए एक उपलब्धि है। हमें उम्मीद है कि उसे मृत्युदंड दिया जाएगा। हम दुनिया को एक कड़ा संदेश दे सकते हैं कि भारत पर बुरी नज़र डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।"
10 Apr 2025, 12:33:13 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा की पेशी की संभावना के बीच पटियाला हाउस अदालत में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
Tahawwur Rana LIVE: दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को पेश किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आगंतुकों की गहन तलाशी ली जा रही है। इस मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की उम्मीद है। इस बीच, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
10 Apr 2025, 12:32:29 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित किए जाने का पूर्व गृह मंत्री शिंदे ने किया स्वागत
Tahawwur Rana LIVE: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं ने बृहस्पतिवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का स्वागत किया। अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में भाग ले रहे शिंदे ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है।’’ शिंदे 2012 में तत्कालीन कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में गृह मंत्री थे, जब मुंबई आतंकवादी हमला करने वाले पाकिस्तान के आतंकियों में से जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।
10 Apr 2025, 12:11:24 PM IST
Tahawwur Rana LIVE: जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद
Tahawwur Rana LIVE: एनआईए मुख्यालय के सामने स्थित जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है।
10 Apr 2025, 11:39:05 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: जब उसे फांसी दी जाएगी, तो... पूर्व NSG कमांडो का पाक को जवाब
Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है। इस आतंकी हमले के दौरान ऑपरेशन का हिस्सा रहे पूर्व एनएसजी कमांडो और अब भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा, "यह देश के लिए बड़ा दिन है। मैं प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति और इस प्रत्यर्पण प्रक्रिया में शामिल एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं। जब उसे फांसी दी जाएगी, तो यह न केवल आतंकवाद पर बल्कि पाकिस्तान पर भी करारा तमाचा होगा... वे (आतंकवादी) अच्छी तरह प्रशिक्षित थे, और इसलिए, मरीन कमांडो ताज होटल में प्रवेश नहीं कर सके... मैंने दो आतंकवादियों को मार गिराया, और हमने ताज होटल से 627 लोगों को बचाया... मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी, जबकि 5 अन्य कमांडो घायल होने के बाद अस्पताल भेजे गए... पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे थे। हालांकि, लाइव कवरेज पाकिस्तान के हैंडलर्स को आतंकवादियों को गाइड करने में मदद कर रहा था।"
10 Apr 2025, 11:07:48 AM IST
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई हमले के कितने गनुहगार और क्या है उनका हाल?
Tahawwur Rana LIVE: मुंबई हमले का एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकी अजमल कसाब तो 21 नवंबर 2012 को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, लेकिन इसके पीछे के कई बड़े साजिशकर्ता आज भी चर्चा में हैं। यहां क्लिक कर जानिए पूरी सभी आतंकियों का हाल।