ट्रंप के टैरिफ पर भारत का स्मार्ट मूव, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस-बीजेपी में भिड़ंत; टॉप 5 न्यूज
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाई है। अब भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर किसी भी तरह की देरी नहीं चाहता।

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत समेत कई देशों को बड़ी राहत देते हुए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने का ऐलान किया है। अब भारत 90 दिन की इस राहत को हर हाल में भुनाना चाहता है। इस कड़ी में भारत और अमेरिका इस साल के अंत तक पहले चरण के व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है, जिसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
ट्रंप के टैरिफ स्टंट पर भारत का स्मार्ट मूव, ट्रेड डील को रफ्तार देने की तैयारी
एक तरफ अमेरिका ने चीन पर 125% आयात शुल्क ठोंक कर ट्रेड वॉर की आग को फिर से हवा दी है, तो दूसरी ओर भारत 90 दिन की राहत के तहत को भुनाना चाहता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बड़े फैसले के बाद अब भारत अमेरिकी व्यापार समझौते को लेकर किसी भी तरह की देरी नहीं चाहता। अमेरिका के भरोसेमंद साझेदार बनने का भारत इसे एक मौका मान रहा है। भारत और अमेरिका इस साल के अंत तक पहले चरण के व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
आपको तो वोट बैंक की चिंता थी…अब तहव्वुर के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस-BJP में भिड़ंत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने का श्रेय मोदी सरकार ले रही है, लेकिन सच यह है कि उसे भारत लाने में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार की मेहनत आज रंग लाई है। चिदंबरम ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक राणा को आज भारत लाया गया, लेकिन पूरी कहानी यह है कि मोदी सरकार इस घटनाक्रम का श्रेय लेने के लिए होड़ में लगी है, जबकि सच्चाई उनके दावों से कोसों दूर है। पढ़ें पूरी खबर…
मंच से BJP जिलाध्यक्ष के जयकारे लगाने लगा पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होते सस्पेंड
यूपी में पुलिसकर्मियों की हरकतों के चलते अक्सर विभाग को शर्मिंदा होना पड़ता है। इन पुलिसकर्मियों की हरकत के चलते विभाग को कार्रवाई भी करनी पड़ती है। पुलिसकर्मी कभी शराब के नशे में नजर आते हैं तो कोई नेताओं के की खातिरदारी करते नजर आ रहा है। इस बार एक पुलिसकर्मी का भाजपा नेता के कार्यक्रम में जयकारे लगाते वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो हरदोई जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के स्वागत समारोह है। पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली-NCR में धूल भरी तेज आंधी और बारिश; कब तक रहने वाला है ऐसा मौसम
भीषण गर्मी से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को राहत मिल गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे इलाके में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली। धूल भरी तेज आंधी चली तो कई इलाकों में बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक तेज हवा और शनिवार तक बारिश-बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
ऋतुराज आईपीएल 2025 से हुए बाहर, धोनी संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी करते हुए नजर आएंगे। ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब बीच सीजन में धोनी को सीएसके की कमान संभालनी पड़ी है, इससे पहले आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा की जगह धोनी ने टीम की जिम्मेदारी ली थी। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। पढ़ें पूरी खबर…