Repairs Begin on Damaged Chhalta Bridge in Piparwar After Floods बचरा सपही नदी छलटा पुल का मरम्मत कार्य शुरू, आवागमन ठप, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRepairs Begin on Damaged Chhalta Bridge in Piparwar After Floods

बचरा सपही नदी छलटा पुल का मरम्मत कार्य शुरू, आवागमन ठप

पिपरवार के बचरा सपही नदी छलटा पुल का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। पुल की मरम्मत के कारण आवागमन बंद कर दिया गया है। यह पुल पिछले कुछ महीनों में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था। मरम्मत का कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 10 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
बचरा सपही नदी छलटा पुल का मरम्मत कार्य शुरू, आवागमन ठप

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र क्षेत्र के क्षतिग्रस्त बचरा सपही नदी छलटा पुल के मरम्मत का कार्य गुरुवार को शुरू कर दिया गया, जिसके कारण छलटा पुल से आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। किसी अनहोनी की घटना की आशंका को देखते हुए ठेकेदार के द्वारा छलटा पुल के दोनों किनारे पर मिट्टी की घेराबंदी कर रास्ता को पूरी तरह से बंद कर दिया है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों पहले बचरा सपही नदी में आई भयंकर बाढ़ के पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बचरा सपही नदी छलटा पुल का उतरी किनारा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके मरम्मत कराए जाने की मांग लगातार की जा रही थी, जिसे देखते हुए इस क्षतिग्रस्त छलटा पुल के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया।

20-25 दिन में पूरा होगा मरम्मत कार्य : पिपरवार क्षेत्र के बचरा सपही नदी छलटा पुल मरम्मत का कार्य करीब 20-25 दिन में पूरा होगा। पुल का मरम्मत कार्य पूरा होने तक इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा। मरम्मत कार्य पूरा होने तक ट्रांसपोर्ट सड़क वाले से लोग आवागमन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।