Severe Hailstorm and Rain Damage Crops in UP Government to Survey Losses बारिश के बाद मुआवजे के लिए फसल नुकसान का सर्वे शुरू, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSevere Hailstorm and Rain Damage Crops in UP Government to Survey Losses

बारिश के बाद मुआवजे के लिए फसल नुकसान का सर्वे शुरू

Pilibhit News - बुधवार रात तेज तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसमें ओलों का साइज छह मिमी. था। किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में पांच टीमों को सर्वे के लिए रवाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
बारिश के बाद मुआवजे के लिए फसल नुकसान का सर्वे शुरू

बुधवार रात तेज तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। जिनका साइज छह मिमी. दर्ज किया गया। बारिश के बाद एसडीएम ने किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए फसल नुकसान सर्वे कराया जाएगा। पांच टीमों को अलग-अलग क्षेत्र में सर्वे करने को रवाना किया गया है। बुधवार को तराई में जोरदार तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान पर उप्र सरकार ने संज्ञान लिया। शासन के अधिकारियों ने रात्रि में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारियां लीं। निर्देश दिए है कि जिले की सभी पांचों तहसीलों सदर, पूरनपुर, बीसलपुर कलीनगर और अमरिया में फसल नुकसान सर्वे कराया जाए। इसकी रिपोर्ट यथाशीघ्र दी जाएं। ताकि नुकसान पर फसल मुआवजा राशि रिलीज की जा सके। बरखेड़ा और न्यूरिया क्षेत्र में भी बारिश से नुकसान हुआ। किसान अपनी अपनी फसलों को भरे मन से संजोते देखे गए। एडीएम ऋतु पूनिया ने पांचों तहसीलों में सदर एसडीएम आशुतोष गुप्ता, पूरनपुर में अजीत प्रताप सिंह, बीसलपुर में नागेंद्र पांडेय, कलीनगर में महीपाल सिंह और अमरिया में मयंक गोस्वामी को निर्देश दे दिए हैं। साथ ही राजस्व के अंतर्गत लेखपालों को जुटा कर यथाशीघ्र ओले व बारिश से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। फसल नुकसान के मुआवजे के रूप में 33 फीसद नुकसान पर सहायता राशि दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।