गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, बिजली ने भी किया परेशान
Sitapur News - सीतापुर में बुधवार रात आंधी और तेज हवा चली। गुरुवार की सुबह बारिश से ठंडी हवा का अनुभव हुआ, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। गेहूं और आम के बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जबकि धान और मक्का के...

सीतापुर। बुधवार की रात जिले के कई इलाकों में आंधी तो कुछ जगहों पर तेज हवा चली। गुरुवार की सुबह भी बारिश के बीच ठंडी हवा के झोंके लोगों के बदन में सिहरन भरते रहे। मौसम के मिजाज में आए बदलाव ने किसानों की पेशानी पर चिंता की लकीरों को बढ़ा दिया है। बुधवार की रात आसमान में बादल छाने के बाद जिले के कई इलाकों में आंधी तो कुछ जगहों पर तेज हवा चली। गुरुवार की सुबह भी आसमान में बादलों के बीच सूर्य देव छिपे नजर आए, ठंडी हवा के झोंके लोगों के बदन में सिहरन भरते रहे। सुबह कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश ने गेहूं किसानों और आम के बागवानों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। बारिश से धान, मक्का, उड़द, मेंथा, गन्ना, मेंथा की खेती करने वाले किसानों को लाभ भी हुआ है। बारिश से पारे में गिरावट दर्ज की गई। जिससे गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।