ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दारोगा सहित पांच पुलिस कर्मी जख्मी
मीनापुर में भूमि विवाद के आरोपित की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला सहित तीन दारोगा और दो सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को गिरफ्तार किया...

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर में बीते बुधवार की देर रात भूमि विवाद के आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें एक महिला सहित तीन दारोगा और दो सिपाही जख्मी हो गये। जख्मी दारोगा शिव कुमार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जबकि दारोगा सूरज देवा और मधु भारती, सिपाही दीनानाथ, एक अन्य महिला आरक्षी को मामूली चोट लगी है। पुलिस ने मौके से दो हमलावर नागेश्वर प्रसाद और उनके पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि जमादार पवन कुमार के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें दस लोगों को नामजद एवं दस अज्ञात को आरोपित किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मीनापुर के दो सगे भाई चंदेश्वर प्रसाद और नागेश्वर प्रसाद के बीच जमीन का एक पुराना विवाद है। करीब दो वर्ष पहले दोनों भाइयों में जमीन को लेकर मारपीट हुई थी। इसी मामले में आरोपित दीपक कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण उग्र हो गये और लाठी-डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। भीड़ पर काबू करते हुए दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।