Tragic Deaths Farmer Struck by Lightning and Woman Killed by Falling Wall आकाशीय बिजली गिरने से किसान, दीवार गिरने से महिला की मौत, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Deaths Farmer Struck by Lightning and Woman Killed by Falling Wall

आकाशीय बिजली गिरने से किसान, दीवार गिरने से महिला की मौत

Sitapur News - बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोच खुर्द में गुरुवार को एक किसान हरिश्चंद की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, सकरन के रसूलपुर हरदो पट्टी में कुसमा देवी पर दीवार गिरने से उनकी भी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 10 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
आकाशीय बिजली गिरने से किसान, दीवार गिरने से महिला की मौत

बिसवां/सकरन,संवाददाता। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोच खुर्द में गुरुवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिश्चंद पुत्र भोला के रूप में हुई है, जो खेत में काम कर रहे थे। सुबह के समय मौसम अचानक बदला और तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान खेत में मौजूद हरिश्चंद पर बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही, दूसरी ओर थाना क्षेत्र सकरन के रसूलपुर हरदो पट्टी में सुबह गेहूं काटकर आ रही कुसमा देवी पत्नी जुगराज उम्र 55 वर्ष के ऊपर अचानक पक्की दीवार भरभराकर गिर गई। घटना में गांव के निवासी नरेंद्र के घर के बाहर से वह निकल रही तभी दीवार गिरने से वह उसके नीचे दब गईं। दीवार गिरने से हुई तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल मलबे को हटाने का काम शुरु किया तब तक कुसुमा देवी की मौत हो चुकी थी। कुसुमा की मौत की जानकारी मिलते ही घर में मातम पसर गया। घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव मौके पर पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।