Maa Vatsala Bhawani Fair Receives State Recognition Efforts Minister मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा देने का होगा प्रयास : मंत्री , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMaa Vatsala Bhawani Fair Receives State Recognition Efforts Minister

मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा देने का होगा प्रयास : मंत्री

मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा देने का होगा प्रयास : मंत्री मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा देने का होगा प्रयास : मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 10 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा देने का होगा प्रयास : मंत्री

मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा देने का होगा प्रयास : मंत्री फरपर में दो दिवसीय भव्य मेला शुरू, दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये हैं तरह-तरह के झूले फोटो 10 शेखपुरा 01- फरपर में मां वत्सला भवानी मेले की शुरुआत करतीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के फरपर के मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा दिलाने का प्रयास किया जायेगा। ये बातें बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने दो दिवसीय मेले की शुरुआत करते हुए कहीं। मेले में शामिल होने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हर तरफ भक्ति का माहौल बना हुआ है। मंत्री ने कहा कि बिहार और केंद्र की सरकार अब इस तरह के आयोजन को साकार करने में हर तरह की मदद कर रही हैं। इस भव्य मेले के लिए मंत्री ने आयोजकों को साधुवाद दिया। इससे पहले बुधवार की देर शाम में वत्सला भवानी मेले की शुरुआत करने पहुंची मंत्री, पूर्व मंत्री अनिता कुमारी, जदयू महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता और जदयू के पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी का आयोजकों ने स्वागत किया। पूर्व विधायक सोनी ने कहा कि काफी कम समय में मां वत्सला भवानी का मेला जिले का सबसे बड़ा मेला बन गया है। दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में जिले के अलावा दूसरे जिलों के भी हजारों लोग आते हैं। पूर्व विधायक ने भव्य मेले के लिए आयोजक अरुण चौहान, अशोक चौहान, विद्यानंद चौहान, लालजीत चौहान सहित अन्य को बधाई दी है। मां वत्सला भवानी का है भव्य मंदिर: स्थानीय लोगों की मदद से फरपर गांव में 15 लाख की लागत से मां वत्सला भवानी का भव्य मंदिर बनाया गया है। बिंद समुदाय के लोगों के लिए मां वत्सला देवी कुल देवी कहलाती हैं। हर साल फरपर में मेला लगता है। मेला में पेयजल, रौशनी सहित अन्य सुविधाएं बहाल की गयी हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए तारामाची सहित अन्य तरह के झूले लगाये गये हैं। सुरक्षा क लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।