परेशानी : बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए दमकल नहीं
परेशानी : बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए दमकल नहीं परेशानी : बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए दमकल नहींपरेशानी : बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए दमकल नहींपरेशानी : बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए...

परेशानी : बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए दमकल नहीं आपात स्थिति में घटना स्थल पर दमकल पहुंचने में लगता है एक घंटा से अधिक समय लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने मांग की दमकल वाहन बिन्द, निज संवाददाता। गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। खेत खलिहानों में आग लगने पर किसानों की सालों की मेहनत स्वाहा हो जाती है। बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए एक भी दमकल नहीं है। आपात स्थिति में आग लगने पर घटना स्थल पर दमकल वाहनों को पहुंचने में एक घंटा से अधिक समय लगता है। तब तक किसानों का सब कुछ स्वाहा हो जाता है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने डीएम शशांक शुभंकर से बिंद में अविलंब दमकल वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है। स्थानीय प्रखंड मे अगलगी से निपटने के लिए दमकल वाहन की व्यवस्था नहीं रहने से हजारों की आबादी को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगलगी से किसानों,गरीबों को हर वर्ष लाखों की संपति जलकर खाक हो जाती है। ग्रामीण आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड (दमकल) को देते हैं। लेकिन, दमकल वाहन को घटना स्थल पहुंचने में काफी समय लग जाता है। घटनास्थल तक वाहनों के पहुंचते पहुंचते सबकुछ आग में खत्म हो जाता है। वर्ष 2024 में व 2023 में अगजनी की पांच दर्जन से अधिक घटनाएं घट चुकी है। अगलगी से किसानों व गरीबों के लाखों रुपए की फसल, घर समेत कई अन्य सामान खाक हो चुके हैं। कई बार तो लोगों की जान पर भी आफत आ जाती है। ग्रामीण मनोज कुमार, मुकेश कुमार, धीरज कुमार, विजय कुमार, सुरेश प्रसाद व अन्य ने बताया कि किसानों के खेत, खलिहान व घरों में आग लगने पर उसे बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कभी कभी तो यह काफी जानलेवा हो जाती है। अगलगी जैसी आपदा के समय काम आनेवाली इलाके अधिकांश तालाब व पानी पर लोगों ने कब्जा जमा लिया है। ऐसे में आग लगने पर लोगों को पानी की व्यवस्था करने में भी काफी समय लग जाता है। आग लगने की सूचना दमकल टीम को भी दी जाती है। लेकिन, दमकल को घटना स्थल पर पहुंचने से पहले आग किसानों के मंसूबे जलाकर राख कर देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।