करणी सेना पर एक्शन के लिए हाईकोर्ट पहुंचे सपा सांसद रामजी लाल सुमन, हमले की जांच और सुरक्षा की गुहार
सपा सांसद रामजी लाल सुमन अपने घर पर हुए हमले की जांच और सुरक्षा की गुहार लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे हैं। याचिका में करणी सेना पर दोबारा उनके घर कूच करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आगरा में उनके आवास पर हुए हमले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, मामले की निष्पक्ष जांच और केंद्रीय सुरक्षा देने की मांग की है। सुमन ऐसे समय हाईकोर्ट पहुंचे हैं जब दो दिन बाद ही करणी सेना एक बार फिर आगरा में राणा सांगा के नाम पर आयोजन करने जा रही है। रामजी लाल सुमन से अपने बयान पर माफी नहीं मांगने पर 26 मार्च की तरह 12 अप्रैल को भी उनके घर पर धावा बोलने की धमकी दी है।
गौरतलब है कि राज्यसभा में बहस के दौरान विवादित बयान को लेकर करणी सेना ने आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हिंसक प्रदर्शन किया था। उसके बाद रामजी लाल सुमन के पुत्र पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने आगरा के हरिपर्वत थाने में अज्ञात भीड़ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी घटना को लेकर पुलिस की तरफ से भी एक एफआईआर हुई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह एवं विनीत विक्रम के माध्यम से दाखिल याचिका के अनुसार उस घटना के बाद भी करणी सेना एवं अन्य राजपूत संगठनों ने रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की मांग जारी रखी है और धमकी दी है कि 12 अप्रैल को दोबारा वे आगरा कूच करेंगे।
इसी कारण सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार से अपनी और अपने परिवार की उचित सुरक्षा की मांग की थी, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह तक को चिट्ठी लिखी लेकिन सरकार की ओर से कुछ आश्वासन और उचित सुरक्षा न मिलने के कारण उन्होंने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में गत 26 मार्च को आगरा में उनके आवास पर हुए हमले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, मामले की निष्पक्ष जांच, और सांसद जी को केंदीय सुरक्षा देने की मांग की गई है। याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।