Battle on Rana Sanga If he does not apologize we will march to SP MP Suman s house Karni Sena chief announces राणा सांगा पर 'संग्राम'; माफी नही मांगी तो सपा सांसद सुमन के घर करेंगे कूच, करणी सेना प्रमुख का ऐलान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Battle on Rana Sanga If he does not apologize we will march to SP MP Suman s house Karni Sena chief announces

राणा सांगा पर 'संग्राम'; माफी नही मांगी तो सपा सांसद सुमन के घर करेंगे कूच, करणी सेना प्रमुख का ऐलान

राणा सांगा विवाद को लेकर आगरा में अब 12 अप्रैल को संग्राम तय है। करणी सेना ने प्रशासन के सामने कई मांगे रख दी हैं। चेतावनी दी है कि अगर उस दिन शाम पांच बजे तक मांगें पूरी नहीं हुई तो सुमन के घर की तरफ कूच कर देंगे।

Yogesh Yadav आगरा, हिन्दुस्तान टीमThu, 10 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
राणा सांगा पर 'संग्राम'; माफी नही मांगी तो सपा सांसद सुमन के घर करेंगे कूच, करणी सेना प्रमुख का ऐलान

राणा सांगा की जयंती पर शनिवार को संग्राम होने के आसार है। सनातन हिन्दू महासभा गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली के लिए प्रशासन से अनुमति ली है। एलान किया है कि सपा सांसद सुमन माफी मांगें नहीं तो उनके घर की ओर कूच किया जाएगा। उधर पुलिस ने भी बवाल की आशंका देखते हुए तैयारी कर ली है। सुमन के घर को तीन स्तरीय सुरक्षा से घेरेबंदी में ले लिया गया है। करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रशासन के सामने सांसद सुमन की सदस्यता खत्म करने, उन पर देशद्रोह का मुकदमा करने, करणी सेना पर हमला करने वालों पर मुकदमा, करणी सेना कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे खत्म करने, जैसी मांगें रखी जाएंगी। चेतावनी दी कि शाम पांच बजे तक मांगें नहीं मानी गईं तो सांसद के घर कूच किया जाएगा।

करणी सेना ने ही सबसे पहले 12 अप्रैल को आगरा के गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती मनाने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में करणी सेना ने खुद को बैक कर लिया और सनातन हिंदू महासभा ने आयोजन की अनुमति ली। अब इसी आयोजन में करणी सेना शामिल हुई है। शेखावत ने कहा कि 26 मार्च को हम लोग सांसद रामजी लाल सुमन के घर विरोध करने गए तो हम पर पत्थर बरसाए गए। पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उस समय तैयारी के साथ नहीं आए थे, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ आएंगे। सभी लोग एक डंडा और एक झंडा लेकर साथ आएं। ​

ये भी पढ़ें:करणी सेना पर एक्शन के लिए HC पहुंचे सपा सांसद, हमले की जांच और सुरक्षा की गुहार

सनातन हिन्दू महासभा की ओर से गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर भूमिपूजन भी किया गया। दावा है कि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से भी लोग आ रहे हैं। सम्मेलन को क्षत्रिय समाज से जुड़े करीब एक दर्जन सगंठन कार्यक्रम का समर्थन कर चुके हैं। कार्यक्रम स्थल सिकरवारी में है। जो बाईसी से सटा हुआ है। इलाके के 34 गांव ठाकुर बहुल हैं। सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट डाली जा रही है।

नेतृत्वकर्ता पर असमंजस

राणा सांगा की जयंती पर कितनी भीड़ होगी। भीड़ का नेतृत्व कौन करेगा। इन सवालों के जवाब पुलिस को अभी तक नहीं मिल पाए हैं। 40 हजार की क्षमता वाले आयोजन स्थल में और ज्यादा लोगों के जुटने का दावा किया गया है। पुलिस के सामने संयुक्त करणी सेना संघ, संयुक्त क्षत्रिय संगठन संघ, संयुक्त सनातनी संगठन संघ के नाम सामने आए है। किसका पदाधिकारी कौन है एलआईयू ये जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर बवाल, सपा सांसद के घर करणी सेना का धावा, लाठीचार्ज

पुलिस की तैयारी डंडे व हेलमेट की खरीदारी

आगरा। गढ़ी रामी (एत्मादपुर) में होने वाले आयोजन के लिए बड़ी संख्या में डंडे, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर खरीदे गए हैं। गुरुवार शाम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया गया। आंसू गैस के गोले भी दागे। एसीपी संजीव त्यागी का कहना है कि आयोजकों ने भरोसा दिलाया है कोई हंगामा नहीं होगा। सिटी जोन में त्रिस्तीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर पुलिस और पीएसी रहेगी। घर के बाहर बैरियर लगाए जाएंगे। तीसरा सुरक्षा घेरा शहर में प्रवेश करने वाली सीमाओं पर बनाया गया है। वहां बैरियर लगाए जाएंगे। पुलिस हाईवे पर ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखेगी। पुलिस और आरआरएफ की ड़्यूटी 12 अप्रैल को भी लगाई गई है।

सोशल मीडिया पर 25 अकाउंट ब्लाक

आगरा। राणा सांगा जयंती में भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। लगातार वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। करणी सेना सहित कई संगठनों ने वीडियो पोस्ट किए हैं। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक को सर्विलांस पर लिया है। अभी तक मेटा को रिपोर्ट भेजकर 25 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कराए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने जब तक अकाउंट बंद कराए भड़काऊ वीडियो हजारों की संख्या में लोगों ने देखे। एडीसीपी आदित्य के नेतृत्व में सर्विलांस और साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर रखी है। पुलिस के अनुसार कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के प्रयास में जुटे ज्यादातर युवा हैं।