राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर बवाल, सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना का धावा, लाठीचार्ज
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया। पुलिस से भी मारपीट की गई। इस हमले में कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं।

राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर आगरा में बवाल हो गया है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया। सांसद के घर पर खड़ी कई गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। पथराव में सांसद के घर के खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए और शीशे टूट गए हैं। पुलिस ने आक्रोशित करणी सेना कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। इससे इंस्पेक्टर हरी पर्वत सहित आठ दारोगा और दर्जनभर पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसी तरह सभी को खदेड़ा। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इलाके को छावनी बना दिया गया है। कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।
राणा सांगा पर बयान के बाद से ही करणी सेना समेत कई संगठन सपा सांसद के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। धरना प्रदर्शन का दौर भी चल रहा था। करणी सेना ने सांसद के आवास पर पहुंचकर विरोध का ऐलान किया था। इसे देखते हुए पुलिस भी सुबह से तैनात थी। उस समय कुछ लोग जुटे लेकिन पुलिस के समझाने पर चले गए। दोपह करीब डेढ़ बजे तक सबकुछ ठीक रहा। वहां से पुलिस भी हटने लगी। इसी बीच करीब पौने दो बजे अचानक सैकड़ों करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के घर की ओर कूच करने लगे। इस पर पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोकने की कोशिश की। जगह जगह बैरिकेडिंग लगाई लेकिन रोकने में सफल नहीं हो सके। बैरिकेडिंग गिराते हुए कार्यकर्ता सांसद के घर पहुंच गए और लाठी डंडों से हमला बोल दिया। उनके आवास के गेट को तोड़कर कार्यकर्ता परिसर में घुस गए।
बुलडोजर लेकर पहुंचे करणी सेना के लोगों ने प्रांगण में रखीं कुर्सियों को सबसे पहले तोड़ डाला। इसके बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को लाठी-डंडों से तोड़ना शुरू कर दिया। उनके घर पर लगे खिड़की दरवाजों पर ईंटें और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। कुछ देर में ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और लाठीचार्ज कर दिया गया। इसके बाद किसी तरह भीड़ तितर बितर हो सकी। इस बीच कई पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। सपा का आरोप है कि पुलिस की शह पर ही सबकुछ हुआ है। फिलहाल सांसद रामजी लाल सुमन इस समय दिल्ली में हैं।
एक इंस्पेक्टर आठ दारोगा सहित 13 पुलिस कर्मी जख्मी
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना के हल्ला बोल में एक इंस्पेक्टर, आठ दरोगा सहित 13 पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं। सभी ने मेडिकल कराया है। पुलिस इस मामले में एक मुकदमा अपनी तरफ से दर्ज कर रही है। एक तहरीर सपा सांसद के बेटे रणजीत सुमन ने दी है।
हल्ला बोल के समय इंस्पेक्टर आलोक कुमार, एसआई गौरव गुप्ता, एसआई प्रशांत, एसआई योगेश कुमार, एसआई अंकुर राठी, एसआई अभिषेक ठाकुर, एसआई अनुपम, एसआई विपिन, सिपाही सुधीर, हरेंद्र, देशराज, देवेंद्र कसाना मौजूद थे। सभी को चोटें आई हैं। किसी के हाथ में कांच लगा था तो किसी के सिर, हाथ, पैर और पीठ में पत्थर लगे।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि जख्मी पुलिस कर्मियों ने मेडिकल कराया है। एक मुकदमा पुलिस की तरफ से लिखा जाएगा। एक तहरीर सपा सांसद के बेटे ने दी है। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी थाने आ रहे हैं। बातचीत में तय होगा कि मुकदमा किस पुलिस कर्मी की तहरीर पर लिखा जाएगा। पुलिस ने देर रात तक करणी सेना के करीब 19 कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया था। इनमें से भी गिरफ्तारी के दौरान कुछ जख्मी हुए हैं।