tum gaddar rana sanga ki aulad ho MP Ramji Lal Suman gave a controversial statement तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो...औरंगजेब विवाद के बीच अखिलेश के सांसद ने दिया विवादित बयान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tum gaddar rana sanga ki aulad ho MP Ramji Lal Suman gave a controversial statement

तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो...औरंगजेब विवाद के बीच अखिलेश के सांसद ने दिया विवादित बयान

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि मुसलमानों में बाबर में डीएनए है,आखिर उसे भारत लाया कौन? राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबार को लेकर आया था।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो...औरंगजेब विवाद के बीच अखिलेश के सांसद ने दिया विवादित बयान

समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि मुसलमानों में बाबर में डीएनए है,आखिर उसे भारत लाया कौन? राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबार को लेर आया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग राणा सांगा की औलाद हैं। रामजी लाल सुमन के इस बयान के बाद भाजपा के तमाम नेता सपा पर निशाना साध रहे हैं।

राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए सपा सांसद रामजी लाल सुमन बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “भाजपा के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। हिन्दुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है। वह मोहम्मद साहब को आदर्श मानता है, सूफी संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है। लेकिन सभापति महोदय मैं ये जानता चाहता हूं कि बाबर को लाया कौन? बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आया था। मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। बाबर की आलोचना तो करते हैं लेकिन राणा सांगा की क्यों नहीं करते हैं।”

सपा सांसद के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया। सभापति हरिवंश भी नाराज हो गए और उन्होंने संसदीय मर्यादाओं को ध्यान रखने की हिदायत देते हुए बैठ जाने की अपील की। वहीं, अन्य सदस्यों ने भी सदन में उनकी आलोचना की।

ये भी पढ़ें:सपा-कांग्रेस पिछड़ों और दलितों की पैदाइशी दुश्मन, हरदोई में गरजे केशव मौर्य
ये भी पढ़ें:भाजपा के राज में भाजपाई ही खोल रहे राज़, BJP MLA के बहाने अखिलेश ने कसा तंज

भाजपा ने की आलोचना

रामजी लाल वर्मा के इस बयान के बाद भाजपा के कई नेताओं ने आलोचना की है। भाजपा नेता संजीव बालियान ने कहा कि रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहना राजपूत और हिंदू समाज के लिए अपमान है। सपा को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, मनोज तिवारी ने बताया कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं। औरंगजेब देश का शत्रु था। हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वशंज हैं।

ये भी पढ़ें:राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं, अयोध्या में बोले योगी
ये भी पढ़ें:बीमा कंपनी की चालाकी फेल! ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले को मिलेंगे 51 लाख

यूपी बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमा मंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते। ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।”