Keshav Prasad Maurya said SP Congress are natural enemies of backward and Dalits सपा-कांग्रेस पिछड़ों और दलितों की पैदाइशी दुश्मन, हरदोई में गरजे केशव मौर्य; अखिलेश पर भी कसा तंज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Keshav Prasad Maurya said SP Congress are natural enemies of backward and Dalits

सपा-कांग्रेस पिछड़ों और दलितों की पैदाइशी दुश्मन, हरदोई में गरजे केशव मौर्य; अखिलेश पर भी कसा तंज

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए दोनों को पिछड़ों व दलितों का दुश्मन बताया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने मुसलमानों को सरकारी ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने का पाप किया है। गुंडों पर कार्रवाई होने पर अखिलेश बिलबिला उठते हैं।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, हरदोईSat, 22 March 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
सपा-कांग्रेस पिछड़ों और दलितों की पैदाइशी दुश्मन, हरदोई में गरजे केशव मौर्य; अखिलेश पर भी कसा तंज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सम्राट अशोक की जयंती और ग्राम चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए दोनों को पिछड़ों व दलितों का दुश्मन बताया। उन्होंने कहा “कर्नाटक में कांग्रेस ने मुसलमानों को सरकारी ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने का पाप किया है। कांग्रेस-सपा वाले पैदाइशी रूप से पिछड़ों और दलितों के दुश्मन है यह अच्छे भाषण देकर सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं। अखिलेश यादव फर्जी पीडीए की बात करते हैं हमने कहा आपका पीडीए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है, 2027 में तो छोड़िए 2047 में भी इनका नंबर आने वाला नहीं है। हमारी पार्टी गुंडों, माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो अखिलेश बिलबिला उठते हैं।”

हरदोई के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के मुरादपुर गांव में सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव की आहट आने लगी है। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर के समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक फर्जी पीडीए की बात करते हैं। वह कहते हैं कि हम पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक को एक करके चलेंगे। हमने कहा आपका पीडीए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है आप अपने परिवार के अलावा किसी का भला नहीं कर सकते। आप गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों के अलावा किसी का भला नहीं कर सकते। आप उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं और 2027 का स्वप्न देख रहे हैं। 2027 तो छोड़िए 2047 तक समाजवादी पार्टी का नंबर उत्तर प्रदेश में आने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें:एक्सप्रेसवे पर अब 120 की रफ्तार से दौड़ सकेंगी गाड़ियां, बढ़ी स्पीड लिमिट
ये भी पढ़ें:भाजपा के राज में भाजपाई ही खोल रहे राज़, BJP MLA के बहाने अखिलेश ने कसा तंज
ये भी पढ़ें:चाय बेचते-बेचते करोड़पति बना युवक? बैंक मैनेजर के खुलासे से मचा हड़कंप

अखिलेश यादव के ट्वीट सरकार को धमकी मंत्रालय बना देना चाहिए इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये काम अखिलेश यादव की पार्टी ने किया है और वही करते हैं जैसे उनके संस्कार है वैसे उनके विचार हैं। हमारी सरकार गुंडों माफियाओं अपराधियों दंगाइयों के साथ कोई समझौता नहीं करती है। अगर कोई अपराध करता है तो उसकी जांच करके उसके खिलाफ कानून सम्मत कठोर कार्रवाई की जाती है, जब गुंडों माफियाओं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो अखिलेश जी बिलबिला उठते हैं।