सरेबाजार तमंचे के बल पर महिला से लूटपाट
Shahjahnpur News - महिला ने दो युवकों पर तमंचे के बल पर सोने के जेवरात और 2000 रुपए लूटने का आरोप लगाया। घटना तिलहर के इमली मोहल्ले में हुई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।

महिला ने दो लोगों पर तमंचे के बल पर जेवरात और रुपए लूटने का आरोप लगाया। पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच पड़ताल कर रही है। तिलहर के इमली मोहल्ला निवासी नीलम सिंह ने बताया कि बुधवार शाम लगभग 6 बजे वह बाजार से अपने घर वापस जा रही थीं। इसी दौरान पंजाबी कॉलोनी मोड़ पर दो युवक आए और उन्होंने उनके पुत्र का एक्सीडेंट होने की बात कह कर उन्हें कॉलोनी के अंदर बुला लिया। आरोप है की युवकों ने तमंचे के बल पर उनके पास से सोने की चेन, कुंडल, छोटे कुंडल, मंगलसूत्र तथा 2 हजार रुपए नगद लूट लिए। क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है पुलिस सीसीटीवी कैमरों से जांच पड़ताल करने में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।