कपसेठी में पिकअप के धक्के से बच्ची की मौत, चक्काजाम
Varanasi News - सेवापुरी, संवाद। कपसेठी-बाबतपुर मार्ग पर भूसौला गांव के पास गुरुवार शाम एक पिकअप की चपेट में आने से 7 वर्षीय शिवांगी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भाग गया, जिससे ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर...

सेवापुरी, संवाद। कपसेठी-बाबतपुर मार्ग पर भूसौला गांव के पास गुरुवार शाम सड़क पार करते समय पिकअप की चपेट में आने से 7 वर्षीय शिवांगी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने बांस-बल्ली लगाकर मार्ग जाम कर दिया।
भुसौला के अरुण राम की बेटी शिवांगी सड़क पार कर रही थी। इस बीच कपसेठी की तरफ से तेज गति से आ रहे पिकअप की चपेट में आ गई। परिजन बालिका को एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच मौका पाकर चालक पिकअप लेकर भाग गया। घटना से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने कपसेठी-बाबतपुर मार्ग पर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर कपसेठी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज फोर्स के साथ पहुंचे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए जंसा, मिर्जामुराद और बड़ागांव थाने से फोर्स बुला ली गई। मौके पर एसडीएम शिवानी सिंह और एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव पहुंचे। पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। करीब दो घंटे तक रास्ता जाम जाम रहा। शिवांगी एक भाई दो बहनों में बड़ी थी। कक्षा एक में पढ़ती थी। घटना के बाद मां सुषमा देवी रो-रोकर बेहाल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।