गो आश्रय स्थलों को निरीक्षण करेंगे उच्चाधिकारी
Moradabad News - गो आश्रय स्थल और गो संरक्षण केंद्रों का निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य और प्रबंधन की निगरानी के लिए बैठकें आयोजित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने गोवंशों के पोषण भत्ते को बढ़ाकर 50...

गो आश्रय स्थल और वृहद गो संरक्षण केंद्रों का उच्चाधिकारी निरीक्षण करेंगे। शासन की टीम पशुओं के स्वास्थ्य और गो शालाओं के प्रबंधन की मॉनीटरिंग करेगी। खंड विकास अधिकारी इस मामले को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के वृहद गो संरक्षण केंद्र के निरीक्षण के बाद गोवंशों का पोषण भत्ता 50 रुपये कर दिया है। बुधवार को मंत्री पशुधन धर्मपाल सिंह ने पशुपालन निदेशक, अपर निदेशक, मंडलों के अपर निदेशक एवं सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। गुरुवार को मुरादाबाद में भी सार्वजनिक अवकाश के बाद भी पशु पालन, नगर निगम और खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के गोशालाओं से अपडेट लेते रहे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों डॉ.अनिल कंसल ने बताया कि गोशालाओं के निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं। अब गोवंश कमजोर मिलने पर खंड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा विभागीय मंत्री एवं प्रदेश स्तर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोशालाओं का निरीक्षण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।