Madhubani District Cricket Team Announced for Under 19 Mithila Zone Tournament रंधीर वर्मा अंडर-19 मिथिला जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District Cricket Team Announced for Under 19 Mithila Zone Tournament

रंधीर वर्मा अंडर-19 मिथिला जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ ने रंधीर वर्मा अंडर 19 मिथिला जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम की घोषणा की है। कप्तान गौतम कुमार की अगुवाई में टीम 18 अप्रैल को सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई। पहले मैच में मधुबनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 18 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
रंधीर वर्मा अंडर-19 मिथिला जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

मधुबनी। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान व सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में रंधीर वर्मा अंडर 19 मिथिला जोन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम की घोषणा हुई है। मधुबनी जिला क्रिकेट टीम ऑल राउंडर कप्तान गौतम कुमार के नेतृत्व में घोषणा हुई है l 18 अप्रैल से होने वाले मैच के लिए टीम सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गई है l चयन समिति के चेयरमेन संतोष कुमार झा व ओम शुभांगम पुष्पक ने बताया कि टीम में कप्तान गौतम कुमार, उप कप्तान बल्लेबाज सुभाष, विकेट कीपर बल्लेबाज उत्तम भारद्वाज, ऋतिक कुमार, ऑल राउंडर आयुष राज, बल्लेबाज सार्थक झा, अमरजीत भगत, स्पिन गेंदबाज आयुष कश्यप, नरेश सहनी, तेज गेंदबाज दीपक कुमार, रौनक कुमार सिंह, चन्दन कुमार, रणबीर सिंह, बल्लेबाज संजन कुमार, क्षितिज कुमार झा, अभिषेक कुमार भारती और विश्वनाथ विमल शामिल हैं। जिला क्रिकेट संघ के निवर्तमान उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा ने बताया कि अनिल कुमार सोनू को टीम मैनेजर और संजीव कुमार सिंह को कोच बनाया गया है l मिहिर चन्द्र झा ने बताया कि जानकी स्टेडियम सीतामढ़ी के मैदान में मधुबनी टीम का पहला मैच 18 अप्रैल को उदघाटन मैच मधुबनी बनाम सीतामढ़ी होगा। दूसरा मैच 19 अप्रैल को मधुबनी बनाम शिवहर, तीसरा मैच 24 अप्रैल को मधुबनी बनाम मुजफ्फरपुर और चौथा मैच 25 अप्रैल को मधुबनी बनाम दरभंगा टीम से है l मिथिला वाटिका गौशाला भवन में खिलाड़ियों के लिए रंगीन ड्रेस का अनावरण किया गया। मौके पर समाज सेवी सुभाष कुमार झा, रौशन कुमार, विजय कुमार झा भोला, जिला क्रिकेट संघ के निवर्तमान उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।