सब्जी मंडी में सड़क के दूसरी तरफ साइड वॉल का काम शुरू
Kannauj News - छिबरामऊ में सब्जी मंडी के पास सड़क के दूसरी तरफ साइड वॉल बनाने का काम शुरू हुआ है। यह काम जाम से छुटकारा दिलाने की उम्मीद है। नगर पालिका ने 22 फीट तक अपनी जमीन का इस्तेमाल कर 10 फीट छोड़कर साइड वॉल...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के अंदर मुख्य मार्ग के किनारे सब्जी मंडी में सड़क के दूसरी तरफ दक्षिण दिशा में भी साइड वॉल बनाने का काम शुरू हो गया है। इससे आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। नगर पालिका के आवर अभियंता रविराज कौशल ने सब्जी मंडी में साइड वॉल के लिए नापजोख कराई और चूना डलवाया। ईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया सडक़ के एक छोर से दूसरी तरफ 22 फीट तक नगर पालिका की जमीन है। यहां 10 फीट छोडक़र साइड वॉल बनाई जाएगी। इसके बाद इंटरलॉकिंग फुटपाथ बनाया जाएगा। यहां लगने वाली ठिलियों को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित किया जाएगा। उम्मीद है कि इसके बाद सब्जी मंडी एवं कोतवाली के पास जाम नहीं लगेगा। सब्जी मंडी में उत्तर की तरफ साइड वॉल बनाने का काम पूरा हो चुका है। आज दक्षिण की तरफ जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया नगर के अंदर मुख्य मार्ग की दशा जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। इसके लिए तिरंगा तिराहे से पश्चिमी बाईपास तक एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। दोनों तरफ नाली से नाली तक पूरी सडक़ बनेगी जिससे कोई अतिक्रमण नहीं कर सके और बीच में डिवाइडर भी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।