Gurugram Hotel Lift Accident Five Injured Police Investigate Negligence होटल में लिफ्ट गिरने से दंपति सहित पांच घायल, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Hotel Lift Accident Five Injured Police Investigate Negligence

होटल में लिफ्ट गिरने से दंपति सहित पांच घायल

गुरुग्राम के सेक्टर-43 में एक होटल की लिफ्ट तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे दंपति सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला और उनके पति को फ्रैक्चर हुआ और उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 18 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
होटल में लिफ्ट गिरने से दंपति सहित पांच घायल

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-43 में स्थित एक होटल की लिफ्ट तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरी। लिफ्ट में सवार दंपति समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला और उनके पति को फ्रैक्चर हो गया। दंपति को उपचार के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना के चार दिन बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर सुशांतलोक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से पंजाब के पठानकोट निवासी मंजरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर- 52 स्थित आरडी सिटी में रहती है। 12 अप्रैल को वह अपने पति प्रियांक कोहली के साथ सेक्टर-43 स्थित होटल जेन सूट्स में गई थी। वह कार में बैठी थी, जबकि उसका पति अपने दोस्तों से मिलने अंदर गया था। कुछ देर बाद जब उसका पति नहीं लौटा,तो वह पति को बुलाने चौथी मंजिल पर गईं। वहां से वापसी में लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। उसी समय तीसरी मंजिल पर लिफ्ट में अचानक झटका लगा और वह सीधे बेसमेंट में जा गिरी,जिससे उन्हें चोट पहुंची।

मंजरी ने आरोप लगाया कि यह हादसा होटल प्रबंधन की लापरवाही और लिफ्ट के रखरखाव में कमी के कारण हुआ। इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां घायलों का इलाज किया गया। सूचना मिलने पर सुशांत लोक थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरु कर दी। पुलिस टीम पारस अस्पताल भी पहुंची,जहां डॉक्टरों ने कुनाल, प्रियांक और वैभव को डिस्चार्ज कर दिया। जबकि श्रेय महाजन अस्पताल से चल रहा है। जख्मी मंजरी को डॉक्टरों ने शुरू में बयान के लिए अयोग्य बताया गया, लेकिन एक दिन बाद उन्हें बयान के लिए फिट घोषित कर डिस्चार्ज किया गया।

जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने मंजरी के घर पहुंचकर उनकी लिखित शिकायत ली, जिसके आधार पर थाना सुशांत लोक में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, होटल प्रबंधन का कहना है कि लिफ्ट के ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ है, क्योंकि क्षमता से अधिक व्यक्ति लिफ्ट में सवार हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।