Inauguration Ceremony at Chaudhary Kehar Singh Divya Public School New Head Boy and Head Girl Sworn In केहर सिंह स्कूल में हाउसों का गठन कर दिलाई गई शपथ, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsInauguration Ceremony at Chaudhary Kehar Singh Divya Public School New Head Boy and Head Girl Sworn In

केहर सिंह स्कूल में हाउसों का गठन कर दिलाई गई शपथ

Bagpat News - कोताना रोड स्थित चौ. केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में पद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हेड बॉय आर्यन चौहान और हेड गर्ल अदिती दांगी को शपथ दिलाई गई। चार हाउस के गठन के साथ-साथ विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
केहर सिंह स्कूल में हाउसों का गठन कर दिलाई गई शपथ

कोताना रोड स्थित चौ. केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में पद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के हाउस के गठन के साथ हेड बॉय और हेड गर्ल को पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव डॉ मनीष तोमर प्रधानाचार्य जेपी सिंह उप प्रधानाचार्य यामिनी चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। हेड बॉय के लिए चयनित कक्षा 12 के छात्र आर्यन चौहान व हेड गर्ल के लिए अदिती दांगी को पद की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा विद्यालय में चार हाउस का गठन किया गया। दयानंद हाउस के अक्षित तोमर, विवेकानंद हाउस के तन्वीश त्यागी, रानी लक्ष्मीबाई हाउस के मयंक तोमर व रविंद्र नाथ टैगोर हाउस के सूरज तोमर को कैप्टन की जिम्मेदारी सौंप गई। नेहा पवांर को छात्र अध्यक्ष व यशिका को भाषा साहित्य और खेल के महत्व को देखते हुए आदित्य,पुनीत,अक्षित व शौर्य को अपने-अपने हाऊस के खेल कैप्टन बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 वी की छात्रा रितिका व दिशा ने किया। प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्या ने छात्र छात्राओं को मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।