Jharkhand Pensioners Demand Relief from Chief Minister Health Insurance Scheme मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में पेंशनरों को राहत देने की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand Pensioners Demand Relief from Chief Minister Health Insurance Scheme

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में पेंशनरों को राहत देने की मांग

झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के राज्याध्यक्ष रामसेवक तिवारी ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में पेंशनरों को राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों ने ऑनलाइन फॉर्म जमा किया है लेकिन उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 22 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में पेंशनरों को राहत देने की मांग

गढ़वा। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के राज्याध्यक्ष रामसेवक तिवारी ने झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अबू इमरान को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में पेंशनरों को राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के पिछले वर्ष दिए गए निर्देश के तहत पेंशनरों की ओर से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर दिया गया है। योजना के तहत कार्यरत कर्मियों का बीमा हो गया है जबकि पेंशनर अभी भी प्रतीक्षारत हैं। पेंशनरों की ओर से ऑनलाइन जमा किए गए फॉर्म में पीपीओ नंबर अंकित है। उक्त नंबर से महालेखाकार रांची कम समय में सत्यापित कराया जा सकता है। उससे लाखों पेंशनर लाभान्वित होंगे। उन्होंने इस व्यावहारिक पक्ष की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा है कि सेवानिवृति के बाद पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर दूर दराज इलाकों में निवास करते हैं। उनमें कई अस्वस्थ्य भी रहते हैं। कहीं आने जाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में 23 अप्रैल तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। पेंशनरों के लिए यह संभव नहीं है। उन्होंने मामले में सर्व सुलभ पहल करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।