विश्व हिंदू महासंघ ने तहसील में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
Bagpat News - पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ ज्ञापन देकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने हनुमान...

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ ने तहसील में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार के विरोध में ज्ञापन देकर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ कार्यकारिणी के कार्यकर्ता कोताना रोड स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए। हाथों में तख्ती नारे लिखे बैनर लेकर तहसील परिसर पहुंचे और नारेबाजी की। कोताना रोड से जुलूस के रूप में मुख्य दिल्ली अड्डा चौराहा होते हुए तहसील पहुंचे और डॉ दीपक गौतम जिला प्रभारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष विवेक राणा, रामकुमार शर्मा, वैभव राजपूत,आकाश कंसल, उज्जवल जैन, कृष्णपाल, सत्येंद्र, अजय निरवाल, ओमप्रकाश, अमित जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।