सेंट आरवी में मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
Bagpat News - दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और अनुशासन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में...

दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों में अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुराग जैन, निदेशिका चारु जैन, प्रथम जैन विभाग संयोजक (नोएडा विभाग) एबीवीपी प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। पुरस्कार (ट्रॉफी) वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा प्ले से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं के रैंक होल्डर्स को ट्रॉफियों और प्रमाण पत्रों से नवाजा गया। अनुशासन, समय की पाबंदी को विशेष महत्व देते हुए "मोस्ट पंक्चुअल" और "मोस्ट डिसिप्लिन्ड" छात्रों को भी विशेष ट्रॉफियों से सम्मानित किया। जिनमें कक्षा प्ले से अवनी, नव्या, अयांश, स्पर्श, वेदांत, आर्यन, दिवांग, कक्षा नर्सरी से तन्वी, नित्य, स्पर्श, हृदय ,सिया, तन्वी,अन्वी कक्षा एलकेजी यूकेजी से आसिफ, विराज,आरोही, आरव, शानवी, ईशान, तेजस्वी, देवीरा, कशिश, गुंजन, भव्य,आरव, अभिनव आदि को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र से नवाजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।