Attempted Robbery at Petrol Pump in Bihar Criminals Flee After Firing Shots कर्मी से लूट का प्रयास, फायरिंग, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsAttempted Robbery at Petrol Pump in Bihar Criminals Flee After Firing Shots

कर्मी से लूट का प्रयास, फायरिंग

बैरिया के पतरखा स्थित पेट्रोल पंप से राशि बैंक में जमा करने जा रहे कर्मियों से लूट का प्रयास हुआ। बाइक सवार दो अपराधियों ने कर्मियों का पीछा किया, लेकिन कर्मियों की चतुराई से लूट असफल रही। अपराधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 22 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
कर्मी से लूट का प्रयास, फायरिंग

बैरिया, एक संवाददाता। पतरखा स्थित पेट्रोल पंप की राशि बैंक में जमा करने जा रहे कर्मियों से लूट का प्रयास अपराधियों ने किया। सफलता नहीं मिलने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना सोमवार दोपहर संतघाट पूजहा मुख्य मार्ग में भटवालिया के समीप ईंट भट्ठा के पास की है। सदर एसडीपीओ-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि पतरखा स्थित मोहन यादव के पेट्रोल पंप की राशि लेकर पंप के कर्मी बैंक में जमा कराने जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कर्मियों का पीछा कर भटवालिया चिमनी भट्ठा के पास लूटने का प्रयास किया। परंतु पेट्रोल पंप कर्मी की सूझबूझ से अपराधी पैसा लूटने में असफल रहे। अपराधी पेट्रोल पंप कर्मी को घेरकर रुपये लूटते, तब तक कर्मी बरवाबारी ग्रामीण क्षेत्र में घुस गया। इसके बाद अपराधियों ने हवा में दो फायर किया। इससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। फायरिंग कर अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी समेत बैरिया पुलिस भी वहां पहुंच गई। पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप से रुपयं लेकर कर्मी जैसे ही संतघाट की तरफ बाइक से निकला। इसी दौरान उसके अपराधी उसके पीछे लग गये। पीछा करने पर कर्मी को अनहोनी की भनक लग गई। भटवलिया ईंट भट्ठा के समीप सुनसान जगह देखकर अपराधियों ने लूट का प्रयास किया। लेकिन कर्मी बरवाबारी गांव की तरफ तेजी से बाइक लेकर घुस गया। अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।