Tourists Delight in Rare Sighting of Two Tigers During Jungle Safari at Manguraha रॉयल बंगाल टाइगर को देख गदगद हुए पर्यटक, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTourists Delight in Rare Sighting of Two Tigers During Jungle Safari at Manguraha

रॉयल बंगाल टाइगर को देख गदगद हुए पर्यटक

मंगुराहा पर्यटन केंद्र पर, भितिहरवा और नरकटियागंज से आए पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान एक साथ दो बाघों को देखकर खुशी का अनुभव किया। पर्यटकों ने जंगल में हिरण, भालू और मोर जैसे जानवरों का भी दीदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 18 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
रॉयल बंगाल टाइगर को देख गदगद हुए पर्यटक

हरनाटाड़, एक संवाददाता। वीटीआर के मंगुराहा पर्यटन केंद्र पर बुधवार की देर दोपहर भितिहरवा व नरकटियागंज से गये पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान एक साथ दो बाघों को देख गदगद हो गए। मंगुराहा पर्यटन केंद्र पर जंगल व जानवरों के दीदार करने के लिए पहुंचे नरकटियागंज के फिरोज अख्तर, रंजन कुमार, दिनकर कुमार, राजेश कुमार, मेराज अहमद व भितिहरवा के कंचन कुमारी ने बताया कि बुधवार को देर दोपहर लास्ट सफारी मे जंगल सफारी के निकले हुए थे। जंगल के अन्दर प्रवेश करने पर हिरण, भालु, मोर, सांभर आदि जानवरों का झुंड दिखाई दे रहा है लेकिन कुछ दूर पहुंचने के बाद अचानक सफारी रूट पार करने के दौरान एक साथ दो बाघों को देख बहुत ही ज्यादा खुशी महसूस हुआ ऐसा लग रहा था कि आना व पैसा दोनो सफल हो गया।वाकई खुले जंगलो मे एक साथ दो बाघों को चहलकदमी करते देख थोड़ा डर के साथ ही काफी खुशी महसूस हुआ। इस संबंध में मंगुराहा वनक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार पाठक ने बताया कि बुधवार को नरकटियागंज और भितिहरवा से मंगुराहा पर्यटन केंद्र पर पहुंच पर्यटकों ने एक साथ दो बाघों को देख काफी खुशी महसूस की तथा जंगल की हरियाली के साथ साथ खुले जंगलों मे जानवरों का विचरण करते देख वीटीआर की सरहाना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।