Traffic Police Crackdown on Helmetless Riders and Illegal Vehicles in Shahjahanpur बिना हेल्मेट बाइक चालकों और डग्गामार वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 158 बाइकों का चालान, एक बस सीज , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTraffic Police Crackdown on Helmetless Riders and Illegal Vehicles in Shahjahanpur

बिना हेल्मेट बाइक चालकों और डग्गामार वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 158 बाइकों का चालान, एक बस सीज

Shahjahnpur News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शाहजहांपुर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस ने बिना हेल्मेट बाइक चालकों और डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। 158 चालकों का चालान किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 18 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
बिना हेल्मेट बाइक चालकों और डग्गामार वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 158 बाइकों का चालान, एक बस सीज

शाहजहांपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहजहांपुर में भी यातायात पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गुरुवार को जिले भर में बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चालकों और डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक बस को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया। वहीं बिना हेल्मेट बाइक चला रहे 158 चालकों का चालान किया गया।

चेकिंग के दौरान कनौजिया तिराहे पर स्कूल के पास नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने के दो मामले सामने आए, जिनमें दोनों बाइकों का चालान किया गया। प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में चल रहे अपंजीकृत, डग्गामार वाहनों और अवैध ई-रिक्शों के विरुद्ध यह अभियान 30 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शों को 100 प्रतिशत सीज किया जाएगा। 8 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। प्रभारी ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन कर इस अभियान को सफल बनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।