धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी से बिजली गुल
Sultanpur News - गुरुवार की शाम को दोस्तपुर में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई और किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा। बिजली विभाग...

दोस्तपुर। गुरुवार की शाम को अचानक मौसम ने फिर से करवट ली और आसमान धूल भरी आंधी से घिर गया। तेज हवाओं के चलने के बाद कस्बे समेत ग्रामीण इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। अचानक आए इस बदलाव से जनजीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त हो गया। तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर धूल का गुबार छाया रहा। बूंदाबांदी शुरू होने के साथ ही कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आंधी-तूफान के कारण 33 केवी सप्लाई फेल हो गई है। दूसरी ओर बलदीराय संवाद के अनुसार ऐंजर , तुलसीपुर,सुखबडेरी,देवरा,सेवरा,देहली आदि गांवों में आंधी के साथ बारिश हुई। तेज बारिश से किसानों की गेहूं की फसल का नकसान हुआ है। सप्ताह भर से दो बार बारिश से किसानों की फसल का काफी नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।