Fire Devastates Two Families in Kurusakanta Seven Homes and Crops Lost आग से दो परिवार के सात घर जलकर राख, लाखों का नुकसान, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFire Devastates Two Families in Kurusakanta Seven Homes and Crops Lost

आग से दो परिवार के सात घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

कुर्साकांटा प्रखंड के पहुंसी वार्ड में गेहूं की थे्रसिंग के दौरान आग लगने से दो परिवार के सात घर जल गए। आग से पांच बीघा गेहूं, कई मशीनें और बाइक भी राख हो गईं। नुकसान का अनुमान दस लाख रुपये है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 18 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
आग से दो परिवार के सात घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड के पहुंसी वार्ड संख्या दो में गुरुवार की दोपहर गेहूं की थे्रसिंग के दौरान निकली चिंगारी से दो परिवार के सात घर जल कर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में पांच बीघा खेत की गेहूं, सौ मन धान, बाइक, थ्रेसर, छोटा थे्रसर, मील, मशीन, होण्डा, गेहूं काटनें की मशीन, जीरो टीलेज मशीन सहित आदि जलकर राख हो गये। करीब दस लाख नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निपीड़ित काशी नाथ सिंह व बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि दरवाजे पर पांच बीघा गेहूं काटकर लाया गया था। हड़म्बा थ्रेसर से गेहूं का थ्रेसिंग हो रही थी। थ्रेसर से निकलने वाले चिंगारी ने गेहूं में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते गेहूं के बोझ सहित तैयार गेहूं धू-धूकर जलने लगा। इससे घर में रखी बाइक, छोटा-बड़ा थ्रेसर, तीन मशीन, बाइक, मील, होण्डा मशीन, लोहा बोरिंग पाइप, पांच साइकिल, गेहूं लगाने की मशीन, गेहूं लगाने की मशीन सहित सारा सामान जल कर राख हो गये। आग लगने के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी। आग बुझाने के लिए पहुंसी दमकल भी खराब हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बोरिंग में मशीन लगा कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस बीच सारा सामान जलकर खाक हो गये। इस संबंध में सीओ आलोक कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी प्रावधान के तहत अग्निपीड़ित परिवार को उनके खाते में राशि हस्तानांतरित कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।