Meritorious Students Awarded at Agam Global Academy in Bhupatipur विद्यार्थियों को बांटे अंकपत्र, मेधावियों को वितरित किए पुरस्कार, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMeritorious Students Awarded at Agam Global Academy in Bhupatipur

विद्यार्थियों को बांटे अंकपत्र, मेधावियों को वितरित किए पुरस्कार

Mainpuri News - एलाऊ। विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव भूपतिपुर में गुरुवार को अगम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में मेधावी छात्राओं को अंकपत्र व पुरस्कार वितरण किए गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 10 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों को बांटे अंकपत्र, मेधावियों को वितरित किए पुरस्कार

विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव भूपतिपुर में गुरुवार को अगम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में मेधावी छात्राओं को अंकपत्र व पुरस्कार वितरण किए गए। विद्यालय की प्रबंधक अर्चना राठौर एवं थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय में 92 प्रतिशत से लेकर 96 प्रतिशत तक अंक पाने वाले लगभग एक सैकड़ा छात्रों को अंकपत्र एवं मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हीं बच्चों में से आईएएस, आईपीएस जैसे विभिन्न पदों पर पदस्थ होकर अपना व जिले का नाम रोशन करेंगे। कई बच्चों को खेलों की तरफ रुझान होता है उन्हें अभिभावक व शिक्षक खेलों के लिए प्रोत्साहित करें। अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि बच्चों को समय से विद्यालय भेजें। इससे पहले शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।