Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIssues Arise in Nadiwari Village Due to Poor Pipeline Installation by Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन को खोद डाली सड़क
Badaun News - जल जीवन मिशन द्वारा नदवारी गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। खड़ंजा की ईंटें उखाड़कर दूसरी जगह डाली गईं, लेकिन नाली बंद नहीं की गई। ठेकेदार ने गलत तरीके से टंकी की फिटिंग की,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 14 April 2025 04:14 AM

जल जीवन मिशन द्वारा गांव नदवारी में पाइप लाइन बिछाने को खड़ंजा की ईंटे उखाड़ कर कही दूसरी जगह डाल दी। कार्य करने बाद ईंटे बिछाकर नाली बंद नहीं की गई। कार्य अधूरा छोड़कर चले गये। जिससे रास्ते से निकलने में परेशानी हो रही है। ठेकेदार द्वारा मनमानी के चलते पाइप लाइन से टंकी की फिटिंग गलत तरीके से लगाकर नाली में छोड़ दिया गया। वहीं टैंक आधर में लटका हुआ है कार्य पूर्ण नहीं किया गया। जिसकी लोगों ने जनसुवाई पोर्टल पर शिकायत की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।