नदी तट पर हुए अवैध निर्माण को वन विभाग की टीम ने किया ध्वस्त
आदित्यपुर में जयप्रकाश उद्यान के पास खरकई नदी तट पर वन विभाग ने अवैध पक्का निर्माण को रोक दिया है। विभाग ने निर्माण सामग्री जब्त करने और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की है। डीएफओ शबा...

आदित्यपुर। आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान के पास खरकई नदी तट पर (छठ घाट के पास) वनभूमि पर किये जा रहे अवैध पक्का निर्माण को वन विभाग ने बंद करा दिया है। वहीं, संबंधित स्थान पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। बताया जाता है कि पक्का निर्माण कराने की सूचना वन विभाग को मिल गयी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी। वन विभाग के अनुसार संबंधित स्थान पर अभी भी ईंटा, गिट्टी, बालू जैसी निर्माण सामग्री है, जिसे जब्त किया जाएगा।
भौतिक निरीक्षण के बाद हो रही है कार्रवाईः डीएफओ
वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) शबा आलम अंसारी ने बताया कि संबंधित भूमि पर अवैध निर्माण की सूचना पर भौतिक निरीक्षण किया गया। इसके बाद चिह्नित अतिक्रमण के विरुद्ध उक्त कार्रवाई की जा रही है। अबतक अतिक्रमणकारी का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है। विभाग संबंधित भूमि पर अवैध निर्माण कराने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।