Baisakhi Festival Celebrated with Devotion at Kiriburu Gurudwara किरीबुरू में मना बैसाखी का पर्व, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsBaisakhi Festival Celebrated with Devotion at Kiriburu Gurudwara

किरीबुरू में मना बैसाखी का पर्व

रविवार को किरीबुरू के कलगीधर गुरुद्वारा में बैसाखी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सैकड़ों सिख श्रद्धालु एकत्र हुए और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-पाठ किया। लंगर का आयोजन श्रद्धालुओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 14 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
किरीबुरू में मना बैसाखी का पर्व

गुवा, संवाददाता। रविवार को किरीबुरू के कलगीधर गुरुद्वारा में श्रद्धा और उल्लास के साथ बैसाखी पर्व मनाया गया। सिख समुदाय के सैकड़ों श्रद्धालु इस अवसर पर एकत्र हुए और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अरदास एवं पूजा-पाठ किया। संपूर्ण वातावरण गुरवाणी और भक्ति रस से सराबोर हो गया। गुरुद्वारा परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। बाबा दलबीर सिंह और माता दलजीत कौर द्वारा निरंतर पाठ, कीर्तन और गुरुबाणी के आयोजन ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया। रंग-बिरंगी सजावट और फूलों की खुशबू ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक कीर्तन प्रस्तुत किया, जिससे पूरे आयोजन में एक विशेष आध्यात्मिक रंग भर गया। इसके साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ-साथ सांस्कृतिक गौरव का अनुभव भी कराया। बैसाखी पर्व की विशेषता लंगर रही, जिसका आयोजन श्रद्धालुओं की सेवा भावना का प्रतीक बन गया। आयोजन में जगजीत सिंह गिल, अवतार सिंह, ज्ञान सिंह, कुलदीप सिंह, मोनु सिंह, रीमा कौर, दीपा कौर, स्वागता लोहार, श्रीमति दास, ममता सिंह, रम्भा सिंह, बेबी सिंह, धरम सिंह, कुलदीप कौर, निर्मल सिंह, मुख्तार सिंह, सलवेंदर सिंह, नरेंद्र सिंह सहित कई श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।