फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
Santkabir-nagar News - बिहार के बिहारे गांव के पास महदइया जंगल में 26 वर्षीय युवक रामदरश उर्फ सनी देओल का शव बेल के पेड़ से लटकता मिला। युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।...

बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बिहारे गांव के बगल में स्थित महदइया जंगल में रविवार की सुबह बेल के पेड़ से लटकता एक 26 वर्षीय युवक का शव मिला है। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सुचना पुलिस को दिया। उसके पिता ने फांसी लगाकर जान देने की जानकारी दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार निवासी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मेरा लड़का रामदरश उर्फ सनी देओल (26) शराब का आदी था। वह हमेशा शराब के नशे में रहता था। वह शनिवार की रात में घर से निकला था। गांव के बाहर जाकर महदइया जंगल में बेल के पेड़ में रस्सी से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदमन सिंह, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर निरीक्षण किया। आवश्यक कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की शादी नहीं हुई थी। मजदूरी कर अपना खर्च चलाता था। घटना से परिजन गमगीन हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।