After engagement the groom secret was revealed, the angry bride refused to marry him सगाई के बाद दूल्हे की खुली पोल, भड़की दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After engagement the groom secret was revealed, the angry bride refused to marry him

सगाई के बाद दूल्हे की खुली पोल, भड़की दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार

  • यूपी के बाराबंकी में सगाई के बाद दूल्हे की पोल खुल गई। होने वाले दूल्हे की फोटो दूसरी युवती के साथ इंस्टाग्राम पर देख कर दुल्हन चौंक पड़ी। सच्चाई सामने आई कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है। युवती ने शादी से इनकार कर दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
सगाई के बाद दूल्हे की खुली पोल, भड़की दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार

यूपी के बाराबंकी में एक युवती सगाई की रस्म पूरी हो चुकी थी। 21 अप्रैल को शादी थी। दोनों घरों में शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान होने वाले दूल्हे की फोटो दूसरी युवती के साथ इंस्टाग्राम पर देख कर दुल्हन चौंक पड़ी। उसने युवक से बात की तो उसने समझाया कि किसी ने मजाक किया है। छानबीन के दौरान युवती ने इंस्टाग्राम वाली युवती से बात की तो पता चला कि होने वाला दूल्हा पहले से शादीशुदा है। इस धोखाधड़ी की जानकारी पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया। उसने विवाह के लिए दिये गए रुपये वापस मांगे तो युवक ने टालमटोल शुरू कर दी। इस पर पीड़िता ने फतेहपुर थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

फतेहपुर थाना क्षेत्र की युवती के पिता राजकुमार व मां की मौत हो चुकी है। वह अपनी दादी के साथ रहती है। वर्तमान में होमगार्ड डिपार्टमेंट में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। उसकी शादी सीतापुर के थाना महमूदाबाद के ग्राम जयरामपुर निवासी ललित कुमार वर्मा पुत्र वीरेंद्र कुमार वर्मा से तय है। 21 अप्रैल को शादी होनी थी। इससे पूर्व रिंग सेरेमनी व गोदभराई की रस्म पूरी हो चुकी है। उपहार का सामान खरीदने के लिए उसने बैंक से लोन कराया था। जिसे तीन किस्तों में उसने ललित को उसके खाते में पांच लाख 35 हजार रुपये दे चुकी है। यह धनराशि ललित व उसके पिता ने मांगी थी।

ये भी पढ़ें:सुहागरात से पहले अरमानों पर फेर देती पानी, 13 दूल्हों संग कांड कर चुकी है दुल्हन

यूपी के बाराबंकी में एक युवती सगाई की रस्म पूरी हो चुकी थी। 21 अप्रैल को शादी थी। दोनों घरों में शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान होने वाले दूल्हे की फोटो दूसरी युवती के साथ इंस्टाग्राम पर देख कर दुल्हन चौंक पड़ी। उसने युवक से बात की तो उसने समझाया कि किसी ने मजाक किया है। छानबीन के दौरान युवती ने इंस्टाग्राम वाली युवती से बात की तो पता चला कि होने वाला दूल्हा पहले से शादीशुदा है। इस धोखाधड़ी की जानकारी पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया। उसने विवाह के लिए दिये गए रुपये वापस मांगे तो युवक ने टालमटोल शुरू कर दी। इस पर पीड़िता ने फतेहपुर थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

फतेहपुर थाना क्षेत्र की युवती के पिता राजकुमार व मां की मौत हो चुकी है। वह अपनी दादी के साथ रहती है। वर्तमान में होमगार्ड डिपार्टमेंट में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। उसकी शादी सीतापुर के थाना महमूदाबाद के ग्राम जयरामपुर निवासी ललित कुमार वर्मा पुत्र वीरेंद्र कुमार वर्मा से तय है। 21 अप्रैल को शादी होनी थी। इससे पूर्व रिंग सेरेमनी व गोदभराई की रस्म पूरी हो चुकी है। उपहार का सामान खरीदने के लिए उसने बैंक से लोन कराया था। जिसे तीन किस्तों में उसने ललित को उसके खाते में पांच लाख 35 हजार रुपये दे चुकी है। यह धनराशि ललित व उसके पिता ने मांगी थी।

|#+|

पीड़िता ने बताया कि मार्च 2025 को उसे इंस्टाग्राम पर एक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसमें ललित वर्मा व एक अन्य लड़की की तस्वीर थी। पीड़िता ने बताया कि मामला संदिग्ध लगने पर उसने ललित से बात की तो उसने फोटो को फर्जी बताते हुए मजाक बताया। इंस्टाग्राम से मिले मोबाइल नम्बर पर जब उसने युवती से बात की तो उसने अपना नाम निशा वर्मा बताया। यह बताया कि उसने 24 फरवरी को ललित वर्मा से चंद्रिका देवी मंदिर, बक्शी का तालाब, लखनऊ में शादी कर ली है। इस पर जब उसने ललित के माता-पिता से बात की तो उन्होंने पहले अनभिज्ञता जाहिर की। दोबारा पूछने पर उन्होंने कहा कि ललित से शादी कर ली है। उन्होंने छोटे बेटे शिवा से शादी का प्रस्ताव दिया जिसे युवती से ठुकरा दिया। उसने रिंग सेरेमनी में खर्च हुए दो लाख व बैंक खाते में दिये गए पांच लाख 35 हजार रुपये वापस मांगे तो विपक्षी टालमटोल करने लगे। बाद में ललित ने 88 हजार रुपये वापस किया लेकिन शेष राशि अभी नहीं दी है। पीड़िता की तहरीर पर फतेहपुर पुलिस ने ललित कुमार वर्मा व उसके पिता वीरेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।