The waiter recognized the woman who went to eat in the hotel the owner also made a blast होटल में खाना खाने गई महिला से वेटर ने की छेड़छाड़, मालिक ने भी धमकाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The waiter recognized the woman who went to eat in the hotel the owner also made a blast

होटल में खाना खाने गई महिला से वेटर ने की छेड़छाड़, मालिक ने भी धमकाया

  • राजधानी लखनऊ में दुर्गे मां होटल के वेटर ने खाना खाने के लिए आई महिला के साथ छेड़छाड़ की। शिकायत पर होटल मालिक ने भी महिला को धमकाया।मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
होटल में खाना खाने गई महिला से वेटर ने की छेड़छाड़, मालिक ने भी धमकाया

लखनऊ से एक वेटर के शर्मनाक करतूत की खबर आई है। यहां बर्लिंग्टन चौराहा चौराहा स्थित दुर्गे मां होटल के वेटर ने खाना खाने के लिए आई महिला के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने वेटर की करतूत के बारे में होटल मालिक को बताया। उसने भी कर्मचारी की गलती मानने के बजाए महिला को धमकी दी। महिला से बोला कि शिकायत करने से कुछ नहीं होगा। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाते हुए पीड़िता ने हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

आलमबाग निवासी महिला महिला के मुताबिक शुक्रवार रात वह खाना खाने के लिए बर्लिंग्टन चौराहा स्थित दुर्गे मां होटल गई थी। खाने का आर्डर देने के बाद महिला वॉशरूम की तरफ गई। उसके पीछे एक वेटर भी वॉशरूम की तरफ आ गया। महिला के एतराज जताने पर वेटर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के शोर मचाने पर होटल में मौजूद अन्य ग्राहक भी जुटने लगे। होटल मालिक दिलीप यादव को जब वेटर की करतूत पता चली। तो उसने महिला पर ही दबाव डालने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें:55 साल के गार्ड ने 5 साल की मासूम का किया रेप, आरोपी का मुंह काला कर थाने ले गए

तुम जानती नहीं हो...मैं कौन हूं

पीड़िता के मुताबिक, पुलिस को वह कॉल कर रही थी। इस बीच होटल मालिक दिलीप यादव का आ गया धमकाने लगा। गलती मानने की बाजय वह बोला कि तुम जानती नहीं हो मैं कौन हूं। कोतवाली में शिकायत करने से कुछ नहीं होगा। किसी तरह से होटल से निकल कर महिला हुसैनगंज कोतवाली पहुंची। जहां होटल मालिक दिलीप यादव और वेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।