Moradabad: 55-year-old guard raped a 5-year-old innocent girl 55 साल के गार्ड ने 5 साल की मासूम का किया रेप, आरोपी का मुंह काला कर पीटते हुए थाने ले गए लोग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Moradabad: 55-year-old guard raped a 5-year-old innocent girl

55 साल के गार्ड ने 5 साल की मासूम का किया रेप, आरोपी का मुंह काला कर पीटते हुए थाने ले गए लोग

  • यूपी के मुरादाबाद से शर्मनाक घटना सामने आई है। यह 55 साल के गार्ड ने 5 साल की मासूम का रेप कर दिया। लोगों ने आरोपी पकड़ा और मुंह काला कर पीटते हुए थाने ले गए।

Deep Pandey मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।Wed, 9 April 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
55 साल के गार्ड ने 5 साल की मासूम का किया रेप, आरोपी का मुंह काला कर पीटते हुए थाने ले गए लोग

मुरादाबाद में महानगर में पांच साल की मासूम बच्ची से 55 साल के अधेड़ ने रेप की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बीते एक अप्रैल को वारदात करके मौके से भाग गया था। मंगलवार को परिवार वालों ने उसे जैन मंदिर के पास गार्ड का काम करते पकड़ लिया। आरोपी का मुंह काला करके लोग पीटते हुए सिविल लाइंस थाने ले गए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मझोला थाना क्षेत्र निवासी आरोपी सत्यवीर के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइंस के कैंप चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक रेल चौकी क्षेत्र में चाय-गुटखा सिगरेट का ठेला लगाता है। उसकी पत्नी झाड़ू पोछा का काम करती है। वर्तमान में युवक और उसकी पत्नी सात वर्षीय बेटे और पांच वर्षीय बेटी के साथ रेलवे क्वार्टर में रहते हैं। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मझोला क्षेत्र के नयागांव निवासी 55 वर्षीय सत्यवीर सिंह उसकी दुकान पर आता-जाता था। वह एक निर्यातक के यहां सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। दुकान पर आने-जाने के चलते आरोपी सत्यवीर की युवक से दोस्ती हो गई थी। युवक के अनुसार कई बार आरोपी सत्यवीर उसके घर पर ही रुक जाता था।

युवक के अनुसार बीते एक अप्रैल को उसकी पत्नी काम पर गई थी। वह अपनी दुकान पर बैठा था। घर में दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ थे। उसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोपी सत्यवीर उसके क्वार्टर पर पहुंच गया। उसने मासूम बेटी को पकड़कर क्वार्टर के पास रखी लकड़ियों के पीछे ले जाकर रेप किया। बच्ची जब चिल्लाई तो उसकी नानी क्वार्टर से निकल कर दौड़कर वहां पहुंच गई। उन्होंने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह धक्का देकर मौके से भाग निकला। बाद में पीड़ित मासूम बच्ची ने अपनी नानी को आपबीती सुनाई। घटना का पता चलने के बाद से मासूम बच्ची के माता-पिता के साथ ही मोहल्ले के लोग आरोपी की तलाश में जुट गए।

ये भी पढ़ें:चलती ट्रेन में 60 साल की बुजुर्ग महिला से छेड़छाड़, रेप का भी प्रयास

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के रेल चौकी क्षेत्र में मासूम बच्ची से रेप की घटना की शिकायत मिली है। पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। घटना एक अप्रैल की है, लेकिन परिवार वालों ने अब शिकायत की है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

एक बिल्डिंग में कर रहा था गार्ड की नौकरी

मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोपी सत्यवीर जैन मंदिर के पास एक बिल्डिंग के बाहर गार्ड की नौकरी करते मिल गया। भनक लगने के बाद पीड़िता के माता-पिता, दादी और अन्य लोगों ने वहां पहुंचकर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड सत्यवीर को पकड़ कर उसकी धुनाई कर। मुंह पर कालिख पोतने के बाद उसे पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान थाने पर भीड़ जमा रही। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता मासूम के पिता की तहरीर पर आरोपी सत्यवीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है।