Waqf law will not be implemented in Jharkhand, Minister Irfan Ansari इस कानून से हिंसा हो रही, जानें जा रहीं; झारखंड में लागू नहीं होगा वक्फ कानून- मंत्री इरफान अंसारी, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Waqf law will not be implemented in Jharkhand, Minister Irfan Ansari

इस कानून से हिंसा हो रही, जानें जा रहीं; झारखंड में लागू नहीं होगा वक्फ कानून- मंत्री इरफान अंसारी

  • धनबाद के सरायढेला स्थित कोलाकुसमा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में वक्फ कानून लागू नहीं होगा।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, धनबादMon, 14 April 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
इस कानून से हिंसा हो रही, जानें जा रहीं; झारखंड में लागू नहीं होगा वक्फ कानून- मंत्री इरफान अंसारी

वक्फ संशोधन बिल ने कानून का रूप ले लिया है। इसके बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इस पर झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य में वक्फ कानून लागू नहीं होगा। शनिवार को धनबाद के सरायढेला स्थित कोलाकुसमा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वक्फ कानून के चलते बंगाल में हिंसा हो रही है। जानें जा रही हैं। झारखंड के लोगों में भी इसपर आक्रोश है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी उनके कौम के खिलाफ साजिश कर अशांत कर रही है। भाजपा के पास हमारे कौम का न तो कोई मंत्री है, न विधायक और न ही कोई सांसद है, ऐसे में वे हमारी कौम के लिए हितैषी बनने का दिखावा क्यों कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:झारखंड के हजारीबाग में शोभायात्रा में आगजनी और पथराव के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

हमारी कौम मेहनतकश है, उन्हें हमारी कौम के विकास की चिंता बिलकुल नहीं है। कमाने-खाने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले लोग हैं। भाजपा बेवजह उन्हें छेड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अंग्रेजों की फूट डालो, राज करो की नीति पर काम कर रही है। आनेवाले दिनों में स्थिति विस्फोटक होने वाली है। एक तरफ भाजपा समाज को बांट कर आंदोलन करवा रही है और दूसरी तरफ गैस की कीमत बढ़ाकर आम जनता को परेशान कर रही है।

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ रविवार को रांची में राजभवन के पास ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन (आमया) के बैनर तले एक दर्जन संगठनों ने धरना दिया। धरना में शामिल लोगों ने कानून को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि सड़क से लेकर अदालत तक इसका विरोध किया जाएगा। धरने के बाद राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा।

ये भी पढ़ें:झारखंड 4 मेडिकल कॉलेज में बढेंगे दो हजार बेड; जानिए कहां-कितनी होगी बढोतरी