झारखंड 4 मेडिकल कॉलेज में बढेंगे दो हजार बेड; जानिए कहां-कितनी होगी बढोतरी?
- इसके तहत राज्य के चार मेडिकल कॉलेजों में बेड की कुल संख्या 1560 से बढ़ाकर 3560 की जाएंगी। यानी इनमें कुल 2000 बेड बढ़ाए जाएंगे।

झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और आमजनों को गुणवत्तापूर्ण एवं समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स में बेड की संख्या में वृद्ध करेगी। इसके तहत राज्य के चार मेडिकल कॉलेजों दुमका, पलामू, हजारीबाग और धनबाद में बेड की कुल संख्या 1560 से बढ़ाकर 3560 की जाएंगी। यानी इनमें कुल 2000 बेड बढ़ाए जाएंगे।
1- पलामू में 360 से बढ़ाकर 860 बेड
2- हजारीबाग में 400 से बढ़ाकर 900,
3- दुमका में 300 से बढ़ाकर 800
4- धनबाद मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि उक्त चारों मेडिकल कॉलेजों में इसी वित्तीय वर्ष में बेड बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2025-26 के लिए इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिसे गत बजट अभिभाषण में भी शामिल किया गया है। उन्होंने उक्त सभी मेडिकल कॉलेज, सिविल सर्जन व संबंधित पदाधिकारियों को कार्ययोजना भेजते हुए प्रभावी एवं समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
यह भी बता दें कि रिम्स में भी बेड की क्षमता 2400 से बढ़ाकर 4450 की जा रही है। वहीं एमजीएम, जमशेदपुर में 751 बेड के अस्पताल भवन में उपचार की सुविधा लगभग शुरू हो चुकी है। यानी एमजीएम में भी बेड की संख्या 1251 हो चुकी है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एसएनएमसीएच, धनबाद में निर्मित तीन पीजी भवनों का जीर्णोद्धार करते हुए 300 बेड के अस्पताल का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही 200 बेड वाले सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक का संचालन भी प्रारंभ किया जाएगा। इस प्रकार धनबाद एसएनएमसीएच में बेड की कुल क्षमता 500 से बढ़ाकर 1000 हो जाएगी। उक्त चारों मेडिकल कॉलेजों में कुल 2000 बेड की वृद्धि होगी, जो टर्शियरी हेल्थ केयर के लिए काफी लाभदायक साबित होगा।