Noida traffic advisory for Ambedkar Jayanti avoid going towards Dalit Prerna Sthal today नोएडा में आज दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने से बचें, घर से निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida traffic advisory for Ambedkar Jayanti avoid going towards Dalit Prerna Sthal today

नोएडा में आज दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने से बचें, घर से निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

आज आप अगर नोएडा से सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के सामने से होते हुए दिल्ली आ-जा रहे हैं तो इस रास्ते का प्रयोग करने से बचें। वैकल्पिक रास्तों से जाएंगे तो अच्छा रहेगा। वरना जाम में फंस सकते हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 07:06 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा में आज दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने से बचें, घर से निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

आज आप अगर नोएडा से सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के सामने से होते हुए दिल्ली आ-जा रहे हैं तो इस रास्ते का प्रयोग करने से बचें। वैकल्पिक रास्तों से जाएंगे तो अच्छा रहेगा। वरना जाम में फंस सकते हैं। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आज दलित प्रेरणा स्थल में अधिक संख्या में लोग आएंगे जिसकी वजह से जाम लग सकता है। जाम लगते ही ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन व्यवस्था लागू कर देगी।

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर सोमवार को जनसभा, शोभा यात्रा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि दलित प्रेरणा स्थल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ते ही ग्रेटर नोएडा परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर से दिल्ली के कालिंदी कुंज में प्रवेश कराया जाएगा। वहीं दूसरे विकल्प के रूप में महामाया फ्लाइओवर से सेक्टर-37 की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

दलित प्रेरणा स्थल पर आज बसपा कार्यकर्ता जुटेंगे

भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज बसपा कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन करेंगे। छह जिलों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर जुटेंगे।

जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर सोमवार को बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और उनके अनुयायी जुटेंगे, जो उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही यहां पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे बसपा के पश्चिम के प्रभारी और पूर्व सांसद घनश्याम चंद खडवार और मुनकाद अली और अन्य पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर और मेरठ मंडल के छह जिलों के बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिला बसपा सुप्रीमो मायावती का गृह जनपद है। इस नाते यहां पर बसपा द्वारा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।