Did Ranbir Kapoor keep Randeep Hooda out of Alias film Highway promotions? रणदीप हुड्डा ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे प्रमोशन से बाहर रखे जाने पर कहा-इससे रणबीर का क्या लेना देना, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Ranbir Kapoor keep Randeep Hooda out of Alias film Highway promotions?

रणदीप हुड्डा ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे प्रमोशन से बाहर रखे जाने पर कहा-इससे रणबीर का क्या लेना देना

  • जाट एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हाईवे से दूर रखा गया था। इसके पीछे उन्होंने रणबीर कपूर को वजह बताया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि रणबीर इस फिल्म की प्रमोशनल एक्टिविटी में कैसे शामिल थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
रणदीप हुड्डा ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे प्रमोशन से बाहर रखे जाने पर कहा-इससे रणबीर का क्या लेना देना

साल 2014 में आई रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे को ऑडियंस से खूब प्यार मिला था। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था जी आलिया की बेस्ट फिल्मों से एक मानी जाती है। अब इस फिल्म के बारे में एक्टर रणदीप हुड्डा ने खुलकर बात की है। साथ ही बताया है कि कैसे रणबीर कपूर इस फिल्म के प्रमोशन में शामिल थे और उन्हें खुद ही फिल्म प्रोमोट करने से दूर रखा गया। इस फिल्म में रणदीप ने महाबीर भाटी का किरदार निभाया था जो खूब मशहूर हुआ।

रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म जाट को प्रोमोट करने में बिजी हैं। इस दौरान एक्टर ने फिल्म हाईवे के प्रमोशन से दूर रखे जाने पर बात की। एक्टर ने स्वीकार किया कि इससे उन्हें दुख पहुंचा था। उन्होंने ये भी कहा कि वो आज तक नहीं समझ पाए हैं कि फिल्म हाईवे के प्रमोशनल एक्टिविटी में रणबीर कपूर को क्यों शामिल किया गया था। रणदीप कहते हैं, "मैंने भी वो देखा और मुझे भी समझ नहीं आया रणबीर कपूर का इस पिक्चर से क्या लेना देना है।" फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर बात करते हुए, रणदीप ने स्वीकार किया कि यह फिल्म आलिया पर फोकस थी, लेकिन उनके किरदार महाबीर भाटी भी फिल्म का अहम हिस्सा था और उन्होंने फिल्म में छाप छोड़ी। इसके बावजूद उस समय उन्हें फिल्म के प्रमोशन से दूर रखा गया। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने रणबीर-आलिया के रिश्ते को अपनी शुभकामनाएं भेजी।

बता दें, इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी हाईवे में एक्टर्स की परफॉरमेंस ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया था। फिल्म की कहानी हो या म्यूजिक आज भी शानदार है।इस फिल्म दोनों की अब तक की बेस्ट परफॉरमेंस देखी गई थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद रणदीप और आलिया ने कभी साथ में काम नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।