who is sheikh hasina niece and UK MP Tulip Siddiq Bangladesh court issue arrest warrant in corruption case कौन हैं शेख हसीना की भतीजी जो UK में सांसद, बांग्लादेश में जारी हुआ अरेस्ट वारंट; क्या जुर्म?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़who is sheikh hasina niece and UK MP Tulip Siddiq Bangladesh court issue arrest warrant in corruption case

कौन हैं शेख हसीना की भतीजी जो UK में सांसद, बांग्लादेश में जारी हुआ अरेस्ट वारंट; क्या जुर्म?

  • शेख हसीना की भतीजी और यूके सांसद ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ बांग्लादेश की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। उन पर बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उधर, सिद्दीक की तरफ से भी जवाब आया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं शेख हसीना की भतीजी जो UK में सांसद, बांग्लादेश में जारी हुआ अरेस्ट वारंट; क्या जुर्म?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ ढाका की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ट्यूलिप सिद्दीक वर्तमान में लंदन में रहती हैं और ब्रिटेन की संसद में हैम्पस्टेड एंड किलबर्न क्षेत्र से सांसद हैं।

क्या है मामला?

बांग्लादेश की भ्रष्टाचार विरोधी संस्था एसीसी द्वारा दर्ज चार्जशीट के अनुसार, ट्यूलिप सिद्दीक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी चाची शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान ढाका के बाहरी इलाके पुर्बाचल न्यू टाउन की डिप्लोमैटिक ज़ोन में 7200 वर्गफुट का एक प्लॉट अवैध रूप से हासिल किया। ढाका मेट्रोपोलिटन सीनियर स्पेशल जज मोहम्मद जाकिर हुसैन गालिब ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए कहा कि अगर 27 अप्रैल तक आरोपित कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो उन्हें भगोड़ा घोषित किया जाए।

52 लोगों के खिलाफ वारंट

इस मामले में ट्यूलिप सिद्दीक़ के अलावा कुल 52 अन्य लोगों के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इनमें उनकी मां शेख रेहाना, भाई रदवान, बहन आजमीना और खुद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं। आरोप है कि साल 2022 में हसीना परिवार ने राजुक के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से पुर्बाचल सेक्टर 27 की रोड नंबर 203 पर स्थित छह 10-काठा के प्लॉट गैरकानूनी तरीके से अपने कब्जे में लिए।

ये भी पढ़ें:इजरायल नहीं जा सकेंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार ने पलटा शेख हसीना का फैसला

ब्रिटेन में भी हलचल

ब्रिटिश मीडिया The Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, इस गिरफ्तारी वारंट के बाद अब ट्यूलिप सिद्दीक़ एक विदेशी आपराधिक जांच में वांछित भगोड़ा संदिग्ध बन गई हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि बांग्लादेशी सरकार उनके प्रत्यर्पण की मांग कर सकती है, हालांकि फिलहाल ब्रिटेन और बांग्लादेश के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है।

गौरतलब है कि ट्यूलिप सिद्दीक ने जनवरी 2025 में ब्रिटेन की भ्रष्टाचार निरोधक मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, जब यह सामने आया कि वह ACC की जांच के दायरे में हैं।

ट्यूलिप सिद्दीक के वकीलों ने बयान जारी करते हुए कहा,"मिस सिद्दीक़ को ढाका में उनके खिलाफ किसी भी सुनवाई की कोई जानकारी नहीं है और उन्हें किसी गिरफ्तारी वारंट की जानकारी नहीं है। यह स्पष्ट रूप से कहा जाए कि उनके खिलाफ कोई आरोप लगाने का कोई आधार नहीं है और इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि उन्होंने ढाका में किसी प्लॉट को अवैध तरीके से हासिल किया है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।