check petrol diesel rates before leaving home on ambedkar jayanti अंबेडकर जयंती पर घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट, कच्चा तेल 65 डॉलर के नीचे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़check petrol diesel rates before leaving home on ambedkar jayanti

अंबेडकर जयंती पर घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट, कच्चा तेल 65 डॉलर के नीचे

  • Petrol-Diesel Price 14 April : आज अंबेडकर जयंती के दिन घर से निकलने से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट चेक कर लें। दुनिया में सबसे महंगा और सस्ता पेट्रोल के रेट में 100 गुने का अंतर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर जयंती पर घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट, कच्चा तेल 65 डॉलर के नीचे

Petrol-Diesel Price 14 April : आज अंबेडकर जयंती के दिन घर से निकलने से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट चेक कर लें। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। आज यानी 14 अप्रैल 2025 को पूरे देश में कहीं भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां, पेट्रोल का दाम 82.46 और डीजल का दाम 78.05 रुपये लीटर है। जबकि, दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं।

कच्चा तेल 65 डॉलर के नीचे

कच्चा तेल 65 डॉलर के नीचे ही ट्रेड कर रहा है। आज ब्रेंट क्रूड का जून 2025 का वायदा भाव 64.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। जबकि, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड मई 2025 के कांट्रैक्ट के लिए अब 61.48 डॉलर प्रति बैरल पर है।

ये भी पढ़ें:एलपीजी के दाम और पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद उछलने लगे ये शेयर

पाकिस्तान में पेट्रोल पोर्टब्लेयर से भी सस्ता

ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत इंडियन करेंसी में औसतन 78.045 रुपये है। जबकि, भारत में सबसे सस्ता तेल बेचने वाले शहर पोर्ट ब्लेयर में 82.46 रुपये। यानी पाकिस्तान में पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर से भी सस्ता है।

दुनिया में सबसे महंगा और सस्ता पेट्रोल के रेट में 100 गुने का अंतर है। कहीं पेट्रोल का दाम 3 रुपये लीटर से भी कम है तो कहीं 300 रुपये के करीब। दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में महज 2.32 रुपये लीटर है। जबकि, दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में भारतीय रुपये के हिसाब से 297.17 रुपये लीटर है।

भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹82.46 प्रति लीटर

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹90.87 प्रति लीटर

सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: ₹92.37 प्रति लीटर

दमन, दमन और दीव: ₹92.55 प्रति लीटर

हरिद्वार, उत्तराखंड: ₹92.78 प्रति लीटर

रुद्रपुर, उत्तराखंड: ₹92.94 प्रति लीटर

उना, हिमाचल प्रदेश: ₹93.27 प्रति लीटर

देहरादून, उत्तराखंड: ₹93.35 प्रति लीटर

नैनीताल, उत्तराखंड: ₹93.41 प्रति लीटर

स्रोत: इंडियन ऑयल

भारत में सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹78.05 प्रति लीटर

इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹80.38 प्रति लीटर

जम्मू, जम्मू और कश्मीर: ₹81.32 प्रति लीटर

संबा, जम्मू और कश्मीर: ₹81.58 प्रति लीटर

कठुआ, जम्मू और कश्मीर: ₹81.97 प्रति लीटर

उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: ₹82.15 प्रति लीटर

चंडीगढ़: ₹82.44 प्रति लीटर

राजौरी, जम्मू और कश्मीर: ₹82.64 प्रति लीटर

स्रोत: इंडियन ऑयल

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।