Micro cap debt free stock tirupati tyres share surges after down from 75 rupees ₹9 पर आ गया ₹75 वाला यह शेयर, अब खरीदने की है लूट, कर्ज फ्री है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Micro cap debt free stock tirupati tyres share surges after down from 75 rupees

₹9 पर आ गया ₹75 वाला यह शेयर, अब खरीदने की है लूट, कर्ज फ्री है कंपनी

  • penny stock- कंपनी का लक्ष्य राइट्स इश्यू के जरिए 49 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की है। कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 4,88,87,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
₹9 पर आ गया ₹75 वाला यह शेयर, अब खरीदने की है लूट, कर्ज फ्री है कंपनी

Debt Free Stock: तिरुपति टायर्स लिमिटेड (Tirupati Tyres Ltd) के शेयर आने वाले कारोबारी दिन में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 9.06 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि तिरुपति टायर्स ने बीते दिनों राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य राइट्स इश्यू के जरिए 49 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की है। कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 4,88,87,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी। हालांकि, माइक्रो-कैप स्टॉक सालभर में 88% तक टूट चुका है। 22 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयर के दाम लगभग 75 रुपये थे। तिरुपति टायर्स का मार्केट कैप 22 करोड़ रुपये है और सितंबर 2024 तक कंपनी कर्ज मुक्त है।

राइट्स इश्यू की डिटेल

रिकॉर्ड डेट के अनुसार, पात्र शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 1 (एक) इक्विटी शेयर के लिए राइट्स एंटाइटेलमेंट रेशियो 2 (दो) नए इक्विटी शेयर तय किया गया है। राइट्स इश्यू के लिए पात्र शेयरधारकों का तय करने की रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 17 अप्रैल, 2025 है। राइट्स इश्यू शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025 को सदस्यता के लिए खुलेगा और सोमवार, 19 मई, 2025 को बंद होगा। राइट्स एंटाइटेलमेंट के ऑन-मार्केट रिनेसांसिएशन की लास्ट डेट मंगलवार, 13 मई, 2025 है। पात्र इक्विटी शेयरधारकों को यह सुनिश्चित करने के लिए सलाह दी जाती है कि रिनेसांसिएशन के लिए ऑफ-मार्केट ट्रांसफर इस तरह पूरा हो जाए कि राइट्स एंटाइटेलमेंट त्यागकर्ताओं के डीमैट खातों में इश्यू क्लोजिंग तिथि को या उससे पहले जमा हो जाएं। राइट्स इक्विटी शेयर के लिए 10 रुपये की पूरी राशि आवेदन पर देय होगी, इश्यू की अन्य शर्तों का डिटेल लेटर ऑफ ऑफर में दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹6000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी दांव लगाने से बड़ा मुनाफा, कभी ₹6 था भाव
ये भी पढ़ें:₹8 से बढ़कर ₹81 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख को बना दिया ₹10.20 लाख, आपका है दांव?

कंपनी का कारोबार

1988 में स्थापित और भारत में स्थित तिरुपति टायर्स लिमिटेड, टायर और ट्यूब पर फोकस के साथ ऑटोमोबाइल पार्ट्स की एक व्यापक रेंज के खुदरा विक्रेता के रूप में काम करता है। कंपनी के बिजनेस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वाहनों की एक विविध श्रेणी शामिल है, जिसमें साइकिल, साइकिल, ट्राइसाइकिल, मोपेड, स्कूटर और मोटरसाइकिल जैसे दोपहिया वाहन, साथ ही ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर, ट्रक और बस जैसे ऑटोमोबाइल शामिल हैं। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 8.36 रुपये प्रति शेयर से 8.40 प्रतिशत ऊपर है और इसने 5 वर्षों में 1,700 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।