₹6000 के पार जाएगा टाटा समूह का यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा बड़ा मुनाफा, कभी ₹6 था भाव
- Tata Group Stock: अगर आप किसी टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। आने वाले दिनों में टाटा के इस शेयर में तेजी आ सकती है।

Tata Group Stock: अगर आप किसी टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर हो सकती है। आने वाले दिनों में टाटा के इस शेयर में तेजी आ सकती है। यह शेयर - ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) का है। ट्रेंट के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक गिरकर 4830 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। ट्रेट के शेयर का बंद प्राइस 4780.05 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज के मुताबिक, आने वाले दिनों में टाटा का यह शेयर ₹6,300 पर पहुंच सकता है। इसका मतलब है कि यह शेयर अगले 24 महीने में 36% तक चढ़ सकता है। इस साल अब तक यह शेयर 32% तक टूट गया है। हालांकि, इसका मैक्सिमम रिटर्न 1,04,900% तक का है। 24 अगस्त 2001 को इस शेयर की कीमत 6 रुपये थी। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 1,69,924.78 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 8,345.85 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 3,801.05 रुपये है।
क्या है डिटेल
वेंचुरा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 25 तक 45 प्रतिशत की बिक्री सीएजीआर दर्ज की है। ट्रेंट ने वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 25 तक 45 प्रतिशत की बिक्री सीएजीआर हासिल की है। ब्रोकरेज ने कहा, "कंपनी ब्यूटी और इनरवियर जैसी नई कैटेगरी के साथ-साथ मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति के जरिए विस्तार कर रही है। वेस्टसाइड 238 स्टोर ऑपरेट करती है, जबकि ज्यूडियो के 635 स्टोर हैं। टेस्को के साथ ट्रेंट का स्टार बाजार संयुक्त उद्यम (जेवी) घाटे को कम करने के लिए ऑपरेटरिंग एफिशिएंसी में सुधार पर फोकस है।"
दिसंबर तिमाही के नतीजे
फैशन और लाइफस्टाइल प्रमुख ट्रेंट को दिसंबर तिमाही के लिए उसका समेकित शुद्ध लाभ 33% बढ़कर 497 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 374 करोड़ रुपये था। कर पश्चात लाभ (पीएटी) कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों के कारण है और यह स्ट्रीट के 520 करोड़ रुपये के अनुमान से कम था। Q3 FY25 परिचालन से राजस्व 4,657 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 3,467 करोड़ रुपये से 34% अधिक है।
(डिस्क्लेमर- ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें शेयर बाजार के एनालिस्ट के हैं, न कि लाइव हिन्दुस्तान के। शेयर बाजार में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)