Penny Stock Alfa Transformers share surges from 8 to 81 rupees in 3 years ₹8 से बढ़कर ₹81 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख को बना दिया ₹10.20 लाख, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Alfa Transformers share surges from 8 to 81 rupees in 3 years

₹8 से बढ़कर ₹81 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख को बना दिया ₹10.20 लाख, आपका है दांव?

  • Penny Stock: स्टॉक निवेश के बेस्ट नियमों में से एक है उचित वैल्यूएशन पर स्टॉक खरीदना और उन्हें लंबे समय अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखना। टॉप फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि भरोसा और स्टॉक को यथासंभव लंबे समय तक रखना, लंबे समय में फंड बनाने का सबसे सरल और आसान तरीका है।

Varsha Pathak मिंटSun, 13 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
₹8 से बढ़कर ₹81 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख को बना दिया ₹10.20 लाख, आपका है दांव?

Penny Stock: स्टॉक निवेश के बेस्ट नियमों में से एक है उचित वैल्यूएशन पर स्टॉक खरीदना और उन्हें लंबे समय अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखना। टॉप फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि भरोसा और स्टॉक को यथासंभव लंबे समय तक रखना, लंबे समय में फंड बनाने का सबसे सरल और आसान तरीका है। धैर्य ही कुंजी है। आज आपको एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर- अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स (Alfa Transformers) का है।

₹8.01 से बढ़कर 81.73 रुपये पर पहुंचा शेयर

अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर तीन साल में ₹8.01 से बढ़कर 81.73 रुपये (11 अप्रैल 2025 का बंद प्राइस) पर पहुंच गए थे। यानी कि अगर किसी ने 11 अप्रैल, 2022 को अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर ₹8.01 पर खरीदे होते और आज तक उसे अपने पास रखा होता, तो उसके निवेश तीन साल में 920 प्रतिशत बढ़ गया होता। पिछले एक साल में कुछ बिकवाली दबाव देखने के बाद शेयर में हाल ही में नई खरीदारी देखी गई है। पिछले महीने में अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर की कीमत में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल के शेयर प्राइस के मुकाबले शेयर अभी भी 9 प्रतिशत नीचे है। पिछले तीन सालों में शेयर में 920 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल 11 नवंबर को शेयर ने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹162.95 और इस साल 7 अप्रैल को 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹59.93 छुआ था।

ये भी पढ़ें:कल अंबेडकर जयंती पर शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं? यहां जानिए डिटेल
ये भी पढ़ें:इस सप्ताह किस करवट लेगा शेयर बाजार, ट्रंप टैरिफ समेत ये फैक्टर्स करेंगे इफेक्ट

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए, यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख ₹1.20 लाख हो जाते। दूसरी ओर, पिछले तीन सालों में एक निवेशक के ₹1 लाख आज ₹10.20 लाख हो गए होते। हालांकि, यदि निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो निवेश घटकर ₹91,000 रह जाता। शुक्रवार को अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर 10 प्रतिशत बढ़कर ₹81.73 पर बंद हुए, जिसका ट्रेड वॉल्यूम 60,207 रहा। अल्फा ट्रांसफॉर्मर्स के शेयरों का मौजूदा मार्केट कैप ₹74.79 करोड़ है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।