बाजार में उथल-पुथल के बीच ₹58 पर आया टाटा का यह शेयर, 2300% का दे चुका है रिटर्न
- Tata stock- स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, टाटा के इस कंपनी का मार्केट कैप 11,078 करोड़ रुपये है। टाटा के इस कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 111.4 रुपये था। जबकि, शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 50.1 रुपये था।

Tata Stock: बाजार में बीते दिनों भारी उथल-पुथल के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 6% तक चढ़कर 58.18 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, टाटा के इस कंपनी का मार्केट कैप 11,078 करोड़ रुपये है। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड कंपनी शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 111.4 रुपये है। जबकि, शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 50.1 रुपये है।
80% तक टूट चुका है शेयर
बता दें कि टाटा का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने लाइफ टाइम हाई प्राइस ₹291 तक पहुंच गया था। तब से अब तक कंपनी के शेयर में 80% तक की गिरावट देखी गई। हालांकि, पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 2300% का है। पांच साल पहले कंपनी के शेयर रुपये के भाव पर बिक रहे थे। इस साल अब तक यह शेयर 27% और पिछले छह महीने में 30% तक टूट चुका है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 7% और बीते पांच दिन में 5% तक टूटा है।
कंपनी का कारोबार
टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड अपनी सहायक कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के साथ उद्यमों के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी और प्रमुख क्लाउड सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। बता दें कि शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को आई जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति 7.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। भारत समेत विभिन्न देशों पर लगाए उच्च सीमा शुल्क को तीन महीनों के लिए टालने के अमेरिकी सरकार के फैसले से स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,310.11 अंक यानी 1.77 प्रतिशत उछलकर 75,157.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,620.18 अंक बढ़कर 75,467.33 तक पहुंच गया था।