2 साल में 200% की तेजी, डॉली खन्ना ने भी लगाया है कंपनी में पैसा, शुक्रवार को 6% चढ़ा था भाव
- Multibagger Stock: इस कंपनी में डॉली खन्ना का निवेश है। कंपनी की स्थापना 31 जुलाई 1980 को हुई थी। कंपनी स्टील प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2861 करोड़ रुपये है। Trendlyne के डाटा के अनुसार सितंबर तिमाही में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी कंपनी में 1 प्रतिशत से अधिक हो गई थी।

Multibagger Stock: शेयर बाजार में छोटे निवेशक ना सिर्फ मार्केट के मूवमेंट पर नजर रखते हैं। बल्कि दिग्गज निवेशकों के इंवेस्टमेंट पर भी निगाह रखते हैं। जिन चर्चित निवेशकों के फैसले पर खूब चर्चा होती है उसमें डॉली खन्ना एक है। Trendylne के डाटा के अनुसार डॉली खन्ना ने कुल 17 कंपनियों में निवेश कर रखा है। जिनकी कुल वैल्यू 365 करोड़ रुपये है।
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड
इस कंपनी में डॉली खन्ना का निवेश है। कंपनी की स्थापना 31 जुलाई 1980 को हुई थी। कंपनी स्टील प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2861 करोड़ रुपये है। Trendlyne के डाटा के अनुसार सितंबर तिमाही में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी कंपनी में 1 प्रतिशत से अधिक हो गई थी। दिसंबर 2024 तक के शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1.28 प्रतिशत थी। जोकि अब बढ़कर 2.07 प्रतिशत हो गई है। स्क्रीनर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने कर्ज को 661 करोड़ रुपये से घटाकर 378 करोड़ रुपये कर दिया है।
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 169.55 रुपये के लेवल पर था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद एक साल से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 2 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हो चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 237.25 करोड़ रुपये है। वहीं,कंपनी का 52 वीक लो लेवल 132.50 रुपये है।
भले ही यह साल चुनौतीपूर्ण रहा हो। लेकिन 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी ने 5 साल के बाद 2024 में एक शेयर पर 1.20 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)